सिवान: बिहार में शादी समारोह में हथियार न लहरे यह हो नहीं सकता. हथियार लहराना फैशन हो गया है. लग रहा है कि युवकों में पुलिस का डर खत्म हो चुका है. सिवान में भी शादी समारोह में हथियार लहराने का मामला (Dance with Arms Video Viral in Siwan) सामने आया है. जिले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक पिस्टल लेकर डांसर के साथ शादी समारोह में डांस करते हुए नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें- Video: सरस्वती पूजा में लगे अश्लील ठुमके, तमंचा लहराकर नाची डांसर.. वीडियो वायरल
वायरल वीडियो सिवान जिले के लकड़ी नवीगंज थाना क्षेत्र के जगतपुर बंगरा गांव की बताई जा रही है. वीडियो में युवक बार-बार फायरिंग करने के इशारे में पिस्टल को तान भी रहा है. इस दौरान अगर कोई अनहोनी हो जाती तो फिर शादी समारोह मातम में बदली जाती. युवक की पहचान जगतपुर बांगरा निवासी मिथलेश उपाध्याय पिता धुरुप उपाध्याय के रूप में हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार, लकड़ी नबीगंज के बंगरा गांव में शादी सामारोह में मिथिलेश उपाध्याय नामक युवक का नर्तकियों के साथ हथियार के साथ डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल होने के बाद यह वीडियो लगातार चर्चा में बना हुआ है. युवक की पिस्तौल के साथ डांस का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया और पिस्तौल के साथ डांस करने वाले युवक को पुलिस ने जेल भेज दिया है. लकड़ी नबीगंज थाना प्रभारी ने बताया की उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें- सिवान में छात्रों पर जानलेवा हमला, फायरिंग में 2 छात्रों को लगी गोली
नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP