सिवानः बिहार के सिवान जिले स्थित सुपौली के बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में बैंक मैनेजर की कथित पिटाई से एक ग्राहक की मौत हो गयी. बैंक की और हार्ट अटैक के कारण ग्राहक की मौत होने की बात कही जा रही है. वहीं मृतक के परिजनों ने बैंक मैनेजर पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है. इस घटना के बाद बैंक में अफरातफरी मच गयी. घटना से आक्रोशित लोगों ने पचरुखी थाना का घेराव किया. पुलिस ने मैनेजर को हिरासत में ले लिया है.
इसे भी पढ़ेंः Firing in Siwan: कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन को घर में घुसकर मारी गोली, बाल-बाल बची जान
थाने का किया घेरावः मृतक का नाम तौफीक हुसैन बताया जाता है. वह सोनवर्षा गांव का रहने वाला था. बताया जाता है कि वह सुपौली की बैंक ऑफ इंडिया शाखा में लोन लेने के लिए बैंक मैंनेजर से बात करने गए थे. तभी बैंक मैनेजर से तौफीक हुसैन की कहासुनी होने लगी. देखते ही देखते बात हाथापायी तक पहुंच गयी. जिसके बाद मैनेजर ने कथित रूप से तौफीक की पिटाई की, जिससे वह वहीं पर गिर गए और उनकी मौत हो गयी. इसके बाद वहां जमा लोग हंगामा करने लगे. थाने का घेराव किया.
पुलिस कर रही पूछताछः आरोपी बैंक मैनेजर का नाम प्रमोद भारती है. स्थानीय लोगों की मानें तो मैनेजेर दबंग प्रवृत्ति का है. किसी भी ग्राहक से सही तरीके से बात नहीं करता है. लोगों ने मैनेजर के व्यवहार की शिकायत भी की थी. वहीं तौफीक के परिजनों ने बैंक मैनेजर पर मारपीट कर हत्या का आरोप लगाया है. जिसके बाद लोगों ने पचरुखी थाना का घेराव कर अविलम्ब गिरफ्तारी की मांग की. पुलिस बैंक मैनेजर प्रमोद भारती को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
इसे भी पढ़ेंः Siwan News: कार पर पुलिस का स्टीकर लगाकर करने आए थे चोरी, ग्रामीणों ने पकड़कर कूटा
"बैंक में एक ग्राहक की पिटाई से मौत होने की शिकायत लेकर 30 से 40 की संख्या में लोग आए थे. उनलोगों ने ग्राहक की हत्या करने का आरोप लगाया था. फिलहाल, मैनेजर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी"- राम बालक यादव, थाना प्रभारी