सिवान: महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के हाई-वे पर हथियारबंद दो अपराधियों ने टहल रहे दो युवकों का मोबाइल छीनने की कोशिश की. इसी क्रम में दोनों के बीच हाथापाई हुई, जिसमें अपराधियों ने अभिषेक कुमार नाम के एक युवक को गोली मार दी. अभिषेक का इलाज स्थानीय सदर अस्पताल में चल रहा है.
सांसद प्रतिनिधि का भाई घायल
बताया जाता है कि अभिषेक कुमार सांसद प्रतिनिधि अजय पासवान का भाई है. हाई-वे पर टहलने के दौरान अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. वहीं, एक अपराधी को घायल युवक ने पकड़ लिया है, जिसके पास से एक पिस्टल भी बरामद हुआ है. इस दौरान दूसरा अपराधी बाइक लेकर फरार हो गया.
पकड़ाए अपराधी लोगों ने पीटा
इस घटना में पकड़ाए अपराधी की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह घायल है. घायल अपराधी का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. पकड़े गए अपराधी का नाम गुड्डू बताया जा रहा है.
बता दें कि अपराधी लॉकडाउन के सन्नाटे का भरपूर फायदा उठा रहे हैं और मौका मिलते ही किसी आपराधिक घटना को अंजाम दे रहे हैं. ऐसी खबरें प्रदेश के लगभग हर जिले से सामने आ रही हैं.