छपरा: बाइक सवार अपराधियों ने गुरुवार को सीएसपी संचालक से 80 हजार रुपए और मोबाइल फोन लूट लिए. घटना सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के उसरी-मकुंदपुर चंवर के समीप की है. तरैया थाना क्षेत्र के माधोपुर छोटा गांव निवासी शाह आलम उसरी बाजार पर एसबीआई का सीएसपी चलाते हैं. सीएसपी में रुपए वितरण के लिए गुरुवार को वह तरैया बाजार स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम से पैसे निकालकर लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में तरैया-उसरी रोड पर चोरवा बड़ से आगे उसरी-मकुंदपुर चंवर के समीप एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने पीछे से उनकी बाइक को टक्कर मार दी.
पिस्टल की नोक पर लूट लिए रुपए
टक्कर लगते ही शाह आलम अनियंत्रित हो गए और रुक गए तभी एक अपराधी ने उनकी पीठ में पीछे से पिस्टल सटा दिया और रुपए मांगने लगा. पैसे नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दी. एक अपराधी ने उनके शरीर से जैकेट उतार लिया. जैकेट के अंदर मोबाइल और 80 हजार रुपए थे. अपराधी पैसे और मोबाइल लेकर फरार हो गए.
यह भी पढ़ें- ओल के बीच छिपाकर लाया जा रहा था 9 क्विंटल गांजा, तस्कर गिरफ्तार
पीड़ित सीएसपी संचालक ने बताया कि एटीएम से 66 हजार रुपए निकाले थे. उसके पास 14 हजार रुपए पहले से थे. हथियारबंद अपराधियों ने पूरे पैसे लूट लिए. घटना की सूचना मिलते ही तरैया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं, देर शाम मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा भी घटनास्थल पर पहुंचे और सीएसपी संचालक व स्थानीय लोगों से जानकारी ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
गौरतलब है कि जिले में एक सप्ताह के अंदर सीएसपी संचालक से लूट की यह दूसरी घटना है. पिछले दिनों बाइक सवार अपराधियों ने बेलहरी गांव स्थित पीएनबी के सीएसपी संचालिका से फुटानी बाजार के पास रुपए से भरा बैग छीन लिया था.