सीवान: लॉक डाउन में बेखौफ अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए एक मिठाई व्यवसायी को गोली मार कर फरार हो गए. घटना जीबी नगर थाना क्षेत्र के दीनदयालपुर बाजार स्थित सब्जी मंडी की है. जहां, सब्जी खरीद कर घर लौट रहे मिठाई व्यवसायी को बुधवार की दोपहर में बाइक पर सवार हथियार बंद दो अपराधियों में गोली मारकर घायल कर दिया.
घायल व्यवसायी को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. घटना के संबंध में व्यवसायी के पुत्र पप्पू कुमार ने बताया कि उनके पिता अच्छे लाल शाह सब्जी खरीद कर घर वापस आ रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी. एक गोली पेट में जबकि दूसरी गोली भागने के क्रम में सिर में पीछे से लगी है.
स्थानीय लोगों ने अस्पताल में कराया भर्ती
जब तक घायल व्यवसायी कुछ समझ पाते तब तक बाइक सवार अपराधी भागने में कामयाब हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंचे जीबी नगर थाना के इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार ने बताया कि घटना के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. वहीं, सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घायल अच्छेलाल शाह को पटना रेफर कर दिया गया.