सिवान: जिले में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. एक बार फिर बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी. मामले की तफ्तीश जारी है.
पूरा मामला
घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि ग्यासपुर निवासी इश्तेयाक अहमद बाइक से सिवान आ रहे थे. इसी क्रम में सिवान के हुसैनगंज थाना क्षेत्र स्थित बाजार के पास अपराधियों ने इश्तेयाक को गोली मार दी और फरार हो गए. हालांकि इश्तेयाक की किस्मत अच्छी थी और गोली उसे छूकर निकल गई. इस घटना के बाद इलाके में आक्रोश है. वहीं स्थनीय लोगों ने आनन-फानन में घायल इश्तेयाक अहमद को सिवान के सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों ने बताया कि वह खतरे से बाहर हैं.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है. वह जांच में जुटी है. पुलिस ने बताया कि टीम अपराधियों की खोजबीन में लगी है. जल्द ही अपराधियों की धर-पकड़ की जाएगी.