सिवानः बिहार के सिवान में एक कार छपरा की तरफ आ रही थी. इसी दौरान सिवान से पटना की तरफ एक बस जा रही थी. बसन्तपुर थाना क्षेत्र के मुड़ा गांव के समीप दोनों की आमने सामने टक्कर हो गयी. हादसे के बाद बस का चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा. हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गयी. उसमें बैठा चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया. आसपास के लोग कार चालक को बचाने के लिए दौड़े. जैसे ही कार के पास पहुंचे उनकी मानवता धरी की धरी रह गयी.
क्या है मामलाः दरअसल, वहां पहुंचे लोगों ने देखा कि कार के पिछले हिस्से में विदेशी शराब भरी हुई है. एक्सीडेंट के बाद कार के अंदर शराब बिखरी पड़ी थी. फिर क्या था घायल को छोड़कर ग्रामीण शराब लूटने में लग गए. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग भर भरकर शराब ले जा रहे हैं. कार में शराब होने की सूचने पर और भी लोग जुट गये. सभी घायल को छोड़कर शराब लूटने में लग गये. सीवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि "कार से शराब लूटने का वीडियो संज्ञान में आया है. मामले की जांच की जा रही है."
पुलिस ने घायल को एडमिट करायाः चंद मिनटों में लगभग शराब लूट ली गयी. सूत्रों के अनुसार कोई दो बोतल, कोई चार बोतल लेकर भागा. इधर शराब लूट की सूचना पुलिस को मिली. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. वहां शराब की कुछ बोतलें बची हुई थीं. वहीं कार का चालक जख्मी हालत में पड़ा था. पुलिस ने घायल को पीएचसी में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. अभी तक घायल कुछ बोलने के स्थिति में नहीं है. जिस वजह से उसकी पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने शराब और कार को कब्जे में लिया.
फल फूल रहा शराब का कारोबारः ग्रामीणों की मानें तो लगभग 10 से 12 लख रुपए की शराब की लूट हुई है. पुलिस के सामने बड़ी चुनौती यह है कि आखिर शराब की बरामदगी कैसे की जाए. इसके अलावा पुलिस इस बात की जांच में लगी है कि शराब कहां से लायी जा रही थी. कार के रजिस्ट्रेशन नंबर से उसके मालिक की पहचान में पुलिस जुटी है. बता दें कि बिहार में शराब बंदी है फिर भी माफिया धड़ल्ले से शराब का कारोबार कर रहे हैं. ईटीवी भारत वायरल वीडियो के सच होने की पुष्टि नहीं करता है.