सिवानः बिहार के मोतिहारी में शहाबुद्दीन की बेटी के ससुराल में हुए विवाद ने तुल पकड़ लिया है. घटना के दूसरे दिन शहाबुद्दीन शहाब के बेटे ओसामा शहाब पर FIR दर्ज की गई है. ओसामा पर आरोप है कि उसने अपनी बहन के ससुराल में जाकर बहन के ससुर के भतीजे से मारपीट की. अपने साथियों के साथ घर में घुसकर तोड़फोड़ और फायरिंग की घटना को अंजाम, इसके बाद ओसामा के बहनोई ने अपने साले को लेकर सफाई दी है.
शहाबुद्दीन की बेटी हेरा शहाब के ससुराल में विवादः दरअसल, मामला मोतिहारी जिले के हवेली रानी कोठी का है. एक अगस्त को शहाबुद्दीन की बेटी डॉ हेरा शहाब के ससुराल में जमीन विवाद में मारपीट और फायरिंग हुई थी. यह विवाद हेरा शहाब के ससुर सैयद इफ्तिखार खान और उनके भाई इम्तेयाज अहमद के बीच का है. एक अगस्त मंगलवार को इम्तेयाज अहमद के पुत्र फरहान ने मारपीट, फायरिंग और तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया था.
मारपीट और फायरिंग करने का आरोपः फरहान ने आरोप लगाया था कि शहाबुद्दीन के गुंडे ने आकर मारपीट और तोड़फोड़ की. इस दौरान 25 राउंड फायरिंग भी की गई. हालांकि घटना के दिन फरहान अहमद ने शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा का नाम नहीं लिया था. इसके अगले दिन इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, इसके बाद फरहान ने ओसामा शहाब सहित 6 नामजद और अज्ञात अपराधियों पर केस दर्ज कराया.
ओसामा तीन दिनों से दिल्ली में हैंः इधर, गुरुवार की शाम शहाबुद्दीन के दामाद डॉ सादमान ईटीवी भारत के संवाददाता से बातचीत की. उन्होंने बताया कि ओसामा पर लगाया गया आरोप गलत है. ओसामा तीन दिन पहले से ही दिल्ली आए हुए हैं. उन्होंने बताया कि उनके चाचा और उनके पिता के बीच जमीन विवाद चल रहा है. पापा और चाचा में जमीन बंटवारा हो चुका है.
फरहान पर दीवार गिराने का आरोपः सादमान ने बताया कि एक मार्केट है, जिसमे मेरे किरायेदार रहते हैं. उसको मेरे चाचा के लड़के फरहान ने जेसीबी से जबरन तोड़वा दिया है. पंचायती में मुझे दिए गए हिस्से में दीवार खींचने के लिए कहा गया था. जब मैं काम करा रहा था, तभी मेरे चाचा व उनके पुत्र फरहान आकर काम रोक दिए. वीडियो में जो दीवार गिरायी जा रही है, वो मेरी है और चाचा के आदमी दीवार गिरा रहे हैं.
"ओसामा शहाब तीन दिन पहले से दिल्ली में हैं तो वे कैसे वहां जा सकते हैं? मेरे पिता और चाचा के बीच विवाद चल रहा है. जमीन बंटवारे में पंचायत द्वारा दी गई जमीन दीवार में दिया बनाई जा रही थी. वीडियो में दीवार गिराने वाले मेरे चाचा के ही आदमी है. ओसामा शहाब पर लगाए गए आरोप गलत है." - डॉ. सादमान, शहाबुद्दीन के दामाद
शहाबुद्दीन की पत्नी का ऑडियो वायरलः सादमान ने बताया कि मेरे घर में कोई नहीं रहता है. मेरे माता पिता, एक गार्ड व एक हांथी है. फरहान ने जो ओसामा शहाब पर आरोप लगाए हैं, वह बिल्कुल बे बुनियादी है. सादमान ने इसको लेकर प्रशासन को आवेदन दिया है और कार्रवाई की मांग की है. इधर, शहाबुद्दीन की पत्नी हेना शहाब का ऑडियो बयान वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रहीं है कि मेरा बेटा दिल्ली में किसी काम से है. जो लोग आरोप लगा रहे वह वीडियो फुटेज में दिखाएं कि मेरा बेटा कहां है. इस मामले में प्रशासन जांच कर FIR को निरस्त करे.