सिवान: स्कूल या कॉलेज में अभिभावक अपने बच्चों को पढ़ने के लिए भेजते हैं, जहां वो सोचते हैं कि हमारी बच्चियां सुरक्षित है. लेकिन जब टीचर और प्रोफेसर के द्वारा ही छात्राओं के साथ अभद्रता की जाएगी तो उनकी सुरक्षा पर सवाल खड़ा होना लाजमी है. बिहार के सीवान जिले के एक कॉलेज के प्रोफेसर द्वारा छात्रा को छेड़ने का मामला सामने आया है. यहां प्रोफेसर को छात्रा पर कमेंट करना इतना महंगा पड़ गया कि उसे हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा.
छात्रा ने प्रोफेसर को जड़े थप्पड़: घटना के संबंध में बताया जाता है कि 30 अक्टूबर को दोपहर करीब तीन बजे के आसपास एक कॉलेज में इतिहास के प्रोफेसर क्लास रूम में पढ़ा रहे थे, तभी किसी छात्रा पर कमेंट करने लगे. जिसके बाद छात्रा भड़क गई और प्रोफेसर साहब को कई थप्पड़ जड़ दिए. मारपीट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
हो-हल्ला सुनकर अन्य छात्र पहुंचे: छात्रा द्वारा प्रोफेसर की पिटाई किए जाने के बाद शोर गुल कि आवाज सुनकर अन्य छात्र दौड़-दौड़े आए और प्रोफेसर की खूब पिटाई की. मारपीट में प्रोफेसर बुरी तरह घायल हो गए. देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में छात्र घटनास्थल पर पहुंच गए और प्रोफेसर को पकड़ कर सेक्रेटरी के ऑफिस ले गए जहां खूब हंगामा हुआ.
मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस: हालांकि कॉलेज में मौजुद अन्य प्रोफेसरों और कॉलेज प्रशासन ने बीच बचाव करते हुए मामले को दबाने की कोशिश की. घटना की सूचना पर नगर थाने की पुलिस पहुंची लेकिन तब तक स्थिती को नियंत्रण में कर लिया गया था. लेकिन अब इस मामले की हर ओर चर्चा हो रही है, वहीं मारपीट का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है.
कॉलेज में कुछ दिन पहले भी हुआ था विवाद: मिली जानकारी के अनुसार इसी कॉलेज में कुछ दिन पहले ही छात्राओं के बीच बॉयफ्रेंड को लेकर जमकर मारपीट हुई थी, उसके बाद कॉलेज प्रशासन की तरफ से एक लेटर भी जारी किया गया था, जिसमें छात्र-छात्रा अगर आपस में बात करते पकड़े गए तो नामांकन रद्द करने की बात कही गई थी. अभी वह मामला ठंडा भी नही हुआ, तब तक प्रोफेसर द्वरा छात्रा को छेड़ने का मामला सामने आ गया.
प्रोफेसर का सदर अस्पताल में चल रहा इलाज: मारपीट में घायल होने के बाद प्रोफेसर को इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर उनसे पूरी बात जानने की कोशिश की गई, लेकिन वह कैमरा देखते ही वीडियो बनाने से मना करने लगे. वहीं इस मामले को लेकर कॉलेज के सेक्रेटरी से भी संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हो सका. कॉलेज प्रशासन इस पूरे मामले पर कुछ भी बोलने से बच रहा है.