सिवान: बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. अपराधियों के मन से कानून का डर पूरी तरह से खत्म होता दिख रहा है. आए दिन लूट की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा. ताजा मामला बिहार के सिवान जिले से सामने आ रहा है. जहां जिले के जामो थाना सीमा के समीप एक सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर डेढ़ लाख रूप की लूट की गई. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई हैं. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
बैंक से पैसे लेकर सेंटर जा रहा था: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के निवासी राजू चौधरी जामो बाजार स्थित एसबीआई में सीएसपी संचालक का काम करता हैं. वह बड़हरिया बैंक से डेढ़ लाख रूपए निकाल कर अपने सीएसपी सेंटर जा रहा था. तभी शिवराजपुर नहर के पास पहले से घात लगाए बैठे तीन अपराधियों ने राजू चौधरी को घेर लिया. अपराधियों ने राजू के सिर पर हथियार सटा पैसों से भरा बैग लूट लिया. बाद में हथियार लहराते हुए आराम से फरार हो गए.
जांच में जुटी पुलिस: इधर, घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. राजू चौधरी ने आसपास के लोगों को घटना के बारे में बताया. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. साथ ही आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है.
"जिले के जामो थाना सीमा के समीप एक सीएसपी संचालक से लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. युवक से 1.5 लाख की लूट की गई है. अपराधियों ने सिर पर हथियार सटाकर पैसों से भरा बैग लूट लिया. फिलहाल हमारी टीम मामले की जांच कर रही है. साथ ही पास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है." - पंकज कुमार, बड़हरिया थाना प्रभारी.
इसे भी पढ़े- समस्तीपुर में CSP से संचालक से हथियार के बल पर लूट, 2 लाख लेकर फरार हुए 3 लुटेरे