ETV Bharat / state

कैमूर पुलिस का बुलडोजर एक्शन, 44 अपराधियों के घर पर JCB लेकर पहुंची, चलाया कुर्की अभियान - KAIMUR POLICE JCB ACTION

कैमूर में पुलिस ने 44 अपराधियों के घर पर बुलडोजर एक्शन की कार्रवाई की है. इस एक्शन से जिले में हड़कंप है.

कैमूर में कुर्की जब्ती
कैमूर में कुर्की जब्ती (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 6 hours ago

कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर में पुलिस ने शुक्रवार को अपराधियों के खिलाफ जेसीबी एक्शन लिया. फरार चल रहे लगभग 76 अपराधियों में से 44 के घर पर पुलिस जेसीबी लेकर पहुंची और और कुर्की जब्ती की. एसपी ललित मोहन शर्मा के निर्देश पर भभुआ अनुमंडल के डीएसपी शिव शंकर कुमार के द्वारा फरार वारंटियों के खिलाफ पूरे जिला में एक साथ कुर्की जब्ती अभियान चलाया जा रहा है.

कैमूर में 44 घरों की हुई कुर्की: पुलिस का जेसीबी लेकर वारंटी के घर पर पहुंचते ही कई अभियुक्तों ने सरेंडर कर दिया. भभुआ अनुमंडल के डीएसपी शिव शंकर कुमार ने बताया कि सुबह 5:00 बजे से ही इस अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें कई जगहों पर कार्रवाई करते हुए कुर्की जब्ती किया गया है. जिसमें अभी तक हम लोगों ने 76 तुर्की जब्ती के मामलों में से 44 मामले में कुर्की जब्जी कर दिया है.

कैमूर में कुर्की जब्ती करती पुलिस
कैमूर में कुर्की जब्ती करती पुलिस (ETV Bharat)

पुलिस के एक्शन से अपराधियों में हड़कंप : कैमूर में भभुआ डीएसपी शिव शंकर कुमार ने बताया कि पूरे जिले में कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जा रही है. लगभग 44 अपराधियों के घर पर जेसीबी के साथ पुलिस पहुंची है. सभी वारंटियों को न्यायालय में आत्मसमर्पण करने का अल्टीमेटम दिया गया था. नोटिस मिलने के बावजूद निर्धारित समय में इन वारंटियों ने आत्मसमर्पण नहीं किया. जिसके बाद इनके खिलाफ कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जा रही है.

"कई मामलों में फरार चल रहे बहुत सारे आरोपियों के द्वारा थाने में सरेंडर भी किया जा रह है. इन सभी 76 मामलों कोई नक्सल तो कोई हत्या लूट सहित कई तरह के मामले में फरार चल रहे थे. जिन सभी पर कुर्की जब्ती कर कार्रवाई किया गया है. आज 44 मामलों में कुर्की की गई है."- शिव शंकर कुमार, डीएसपी भभुआ

कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर में पुलिस ने शुक्रवार को अपराधियों के खिलाफ जेसीबी एक्शन लिया. फरार चल रहे लगभग 76 अपराधियों में से 44 के घर पर पुलिस जेसीबी लेकर पहुंची और और कुर्की जब्ती की. एसपी ललित मोहन शर्मा के निर्देश पर भभुआ अनुमंडल के डीएसपी शिव शंकर कुमार के द्वारा फरार वारंटियों के खिलाफ पूरे जिला में एक साथ कुर्की जब्ती अभियान चलाया जा रहा है.

कैमूर में 44 घरों की हुई कुर्की: पुलिस का जेसीबी लेकर वारंटी के घर पर पहुंचते ही कई अभियुक्तों ने सरेंडर कर दिया. भभुआ अनुमंडल के डीएसपी शिव शंकर कुमार ने बताया कि सुबह 5:00 बजे से ही इस अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें कई जगहों पर कार्रवाई करते हुए कुर्की जब्ती किया गया है. जिसमें अभी तक हम लोगों ने 76 तुर्की जब्ती के मामलों में से 44 मामले में कुर्की जब्जी कर दिया है.

कैमूर में कुर्की जब्ती करती पुलिस
कैमूर में कुर्की जब्ती करती पुलिस (ETV Bharat)

पुलिस के एक्शन से अपराधियों में हड़कंप : कैमूर में भभुआ डीएसपी शिव शंकर कुमार ने बताया कि पूरे जिले में कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जा रही है. लगभग 44 अपराधियों के घर पर जेसीबी के साथ पुलिस पहुंची है. सभी वारंटियों को न्यायालय में आत्मसमर्पण करने का अल्टीमेटम दिया गया था. नोटिस मिलने के बावजूद निर्धारित समय में इन वारंटियों ने आत्मसमर्पण नहीं किया. जिसके बाद इनके खिलाफ कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जा रही है.

"कई मामलों में फरार चल रहे बहुत सारे आरोपियों के द्वारा थाने में सरेंडर भी किया जा रह है. इन सभी 76 मामलों कोई नक्सल तो कोई हत्या लूट सहित कई तरह के मामले में फरार चल रहे थे. जिन सभी पर कुर्की जब्ती कर कार्रवाई किया गया है. आज 44 मामलों में कुर्की की गई है."- शिव शंकर कुमार, डीएसपी भभुआ

ये भी पढ़ें

मोतिहारी पुलिस का बुलडोजर एक्शनः 100 अपराधियों के घर पर JCB लेकर पहुंची, चलाया कुर्की अभियान

'Patliputra University कुलपति कार्यालय की होगी कुर्की', पटना नगर निगम की चेतावनी

रुपौली की पूर्व विधायक बीमा भारती के घर कुर्की जब्ती, गोपाल यादुका हत्याकांड में बेटा है फरार - Gopal Yaduka murder case

मुजफ्फरपुर रेप मर्डर केस : यूपी की तर्ज पर बिहार.. आरोपी संजय यादव के घर चला बुलडोजर - Muzaffarpur rape murder case

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.