ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को फंसाने के लिए बिछाया जाल, मेलबर्न और सिडनी टेस्ट के लिए चली बड़ी चाल - IND VS AUS 4TH TEST

ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत के खिलाफ बाकी दो टेस्ट मैचों के लिए नाथन मैकस्वीनी को बाहर कर दिया है.

IND VS AUS Test
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज (AP Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : 6 hours ago

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है. इस सीरीज के तीन मैच हो चुके हैं. अब इस सीरीज के दो टेस्ट मैच बाकी है, जिसमें से एक ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड और दूसरा सिडनी में खेला जाएगा. बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले ही ऑस्ट्रेलिया ने बाकी बचे दो मैचों के लिए अपनी टीम को ऐलान कर दिया है.

ऑस्ट्रेलिया टीम में हुए 3 बड़े बदलाव
ऑस्ट्रेलिया ने बाकी दो टेस्ट के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम में तीन बदलाव किए हैं. पर्थ में पहले टेस्ट में टेस्ट डेब्यू करने वाले नाथन मैकस्वीनी को केवल तीन मैचों के बाद ही बाहर कर दिया गया है. उन्होंने छह पारियों में केवल 72 रन बनाए. यह 1974 के बाद से किसी ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट ओपनर के लिए अपने पहले छह पारियों में सबसे कम स्कोर है. उन्होंने तीन टेस्ट में केवल 14.40 का औसत बनाया. उस्मान ख्वाजा का प्रदर्शन भी बेहतर नहीं रहा है. 38 वर्षीय खिलाड़ी ने छह पारियों में सिर्फ 63 रन बनाए, लेकिन उन्होंने अपने अनुभव के कारण अपनी जगह बरकरार रखी.

IND VS AUS Test
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज (AP Photo)

इन 3 खिलाड़ियों को मिली जगह
नाथन मैकस्वीनी की जगह अंडर-19 विश्व कप के स्टार सैम कोंस्टास को टीम में शामिल किया गया है. दिसंबर 2024 में कोंस्टास ने बिग बैश लीग (बीबीएल) में डेविड वार्नर की अगुआई वाली सिडनी थंडर (एसटी) के लिए पदार्पण किया. डेविड वार्नर के साथ ओपनिंग करते हुए, उन्होंने 26 गेंदों पर 57 रनों की तूफानी पारी खेली, जो सिडनी थंडर के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक था.

ब्यू वेबस्टर जो कि तीसरे टेस्ट का हिस्सा थे उनको भी बाकी दोनों मैचों के लिए टीम में रखा गया है. उनके साथ झाई रिचर्डसन और सीन एबॉट को भी टीम में शामिल किया गया है. रिचर्डसन तीन साल बाद टीम में लौटे हैं. मिशेल मार्श की चोट की चिंताओं के कारण ऑस्ट्रेलिया ने ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को भी वापस बुलाया है.

ऑस्ट्रेलिया की टीम बाकी दो टेस्ट के लिए टीम : पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड (उपकप्तान), स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशैन, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, झाई रिचर्डसन, मिशेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. इस टेस्ट को बॉक्सिंग डे टेस्ट भी कहा जाता है क्योंकि ये टेस्ट बॉक्सिंग डे वाले दिन यानी 26 दिसंबर को खेला जाता है.

ये खबर भी पढ़ें : रिजवान और क्लासेन में हुई तीखी तकरार, बीच-बचाव के लिए आगे आए बाबर आजम और अंपायर

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है. इस सीरीज के तीन मैच हो चुके हैं. अब इस सीरीज के दो टेस्ट मैच बाकी है, जिसमें से एक ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड और दूसरा सिडनी में खेला जाएगा. बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले ही ऑस्ट्रेलिया ने बाकी बचे दो मैचों के लिए अपनी टीम को ऐलान कर दिया है.

ऑस्ट्रेलिया टीम में हुए 3 बड़े बदलाव
ऑस्ट्रेलिया ने बाकी दो टेस्ट के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम में तीन बदलाव किए हैं. पर्थ में पहले टेस्ट में टेस्ट डेब्यू करने वाले नाथन मैकस्वीनी को केवल तीन मैचों के बाद ही बाहर कर दिया गया है. उन्होंने छह पारियों में केवल 72 रन बनाए. यह 1974 के बाद से किसी ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट ओपनर के लिए अपने पहले छह पारियों में सबसे कम स्कोर है. उन्होंने तीन टेस्ट में केवल 14.40 का औसत बनाया. उस्मान ख्वाजा का प्रदर्शन भी बेहतर नहीं रहा है. 38 वर्षीय खिलाड़ी ने छह पारियों में सिर्फ 63 रन बनाए, लेकिन उन्होंने अपने अनुभव के कारण अपनी जगह बरकरार रखी.

IND VS AUS Test
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज (AP Photo)

इन 3 खिलाड़ियों को मिली जगह
नाथन मैकस्वीनी की जगह अंडर-19 विश्व कप के स्टार सैम कोंस्टास को टीम में शामिल किया गया है. दिसंबर 2024 में कोंस्टास ने बिग बैश लीग (बीबीएल) में डेविड वार्नर की अगुआई वाली सिडनी थंडर (एसटी) के लिए पदार्पण किया. डेविड वार्नर के साथ ओपनिंग करते हुए, उन्होंने 26 गेंदों पर 57 रनों की तूफानी पारी खेली, जो सिडनी थंडर के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक था.

ब्यू वेबस्टर जो कि तीसरे टेस्ट का हिस्सा थे उनको भी बाकी दोनों मैचों के लिए टीम में रखा गया है. उनके साथ झाई रिचर्डसन और सीन एबॉट को भी टीम में शामिल किया गया है. रिचर्डसन तीन साल बाद टीम में लौटे हैं. मिशेल मार्श की चोट की चिंताओं के कारण ऑस्ट्रेलिया ने ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को भी वापस बुलाया है.

ऑस्ट्रेलिया की टीम बाकी दो टेस्ट के लिए टीम : पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड (उपकप्तान), स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशैन, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, झाई रिचर्डसन, मिशेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. इस टेस्ट को बॉक्सिंग डे टेस्ट भी कहा जाता है क्योंकि ये टेस्ट बॉक्सिंग डे वाले दिन यानी 26 दिसंबर को खेला जाता है.

ये खबर भी पढ़ें : रिजवान और क्लासेन में हुई तीखी तकरार, बीच-बचाव के लिए आगे आए बाबर आजम और अंपायर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.