ETV Bharat / state

Siwan News: सेब की पेटियों से 50 लाख की शराब जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार - ETV bharat news

सिवान में उत्पाद विभाग की पुलिस ने शराब की बड़ी खेप पकड़ी है. जिसकी कीमत 50 लाख रुपये आंकी जा रही है. तस्कर ट्रक में सेब की पेटियों में भरकर शराब ले जा रहे थे. पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है.पढ़ें पूरी खबर..

सिवान में सेब की पेटियों से शराब जब्त
सिवान में सेब की पेटियों से शराब जब्त
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 27, 2023, 8:13 PM IST

सिवान: बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब की तस्करी लगातार हो रही है. ताजा मामला सिवान के गुठनी थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस ने मुस्तैदी के साथ सेब के पेटियों में शराब से लदे एक ट्रक को जब्त किया है. बाजार में इसकी कीमत 50 लाख आंकी जा रही है. वहीं दो घंटे के बाद मुफस्सिल थाना क्षेत्र से एक बोलेरो गाड़ी से शराब बरामद की गई. पुलिस ट्रक चालक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें: Siwan News : सिवान में 117 कार्टन शराब बरामद, पुलिस की गिरफ्त में एक तस्कर


सिवान में 50 लाख की शराब जब्त: बताया जाता है कि उत्पाद विभाग की टीम ने बिहार-उत्तर प्रदेश के बॉर्डर के पास गुठनी थाना क्षेत्र में विशेष वाहन जांच अभियान चलाया. जहां एक ट्रक चालक पुलिस बल को देखते ही तस्कर भागने लगा. पुलिस ने घेर कर पकड़ लिया. लोड ट्रक की तलाशी ली गई तो सेब के पेटियों में 5121 कार्टन अलग-अलग ब्रांड के शराब जब्त किये गये. ट्रक चालक की पहचान राजस्थान के राकेश कुमार पिता नरपाल सिंह के रूप में हुई है.

बोलेरो से शराब के साथ दो लोग गिरफ्तार: वहीं मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक बोलेरो गाड़ी में 13 कार्टन शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया. वहीं दो लोग अभी भी फरार हैं. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मैरवा के उपेंद्र यादव और मुफस्सिल थाना के निवासी बिट्टू कुमार के रूप में की गई है. वहीं चालक नितेश कुमार और वाहन का मालिक फरार है.

"सेब की पेटियों में 50 लाख की शराब बरामद की गई है.पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है. चालक राजस्थान का रहने वाला है.पुलिस उससे पूछताछ रही है." -शैलेश कुमार सिन्हा, एसपी, सिवान

सिवान: बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब की तस्करी लगातार हो रही है. ताजा मामला सिवान के गुठनी थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस ने मुस्तैदी के साथ सेब के पेटियों में शराब से लदे एक ट्रक को जब्त किया है. बाजार में इसकी कीमत 50 लाख आंकी जा रही है. वहीं दो घंटे के बाद मुफस्सिल थाना क्षेत्र से एक बोलेरो गाड़ी से शराब बरामद की गई. पुलिस ट्रक चालक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें: Siwan News : सिवान में 117 कार्टन शराब बरामद, पुलिस की गिरफ्त में एक तस्कर


सिवान में 50 लाख की शराब जब्त: बताया जाता है कि उत्पाद विभाग की टीम ने बिहार-उत्तर प्रदेश के बॉर्डर के पास गुठनी थाना क्षेत्र में विशेष वाहन जांच अभियान चलाया. जहां एक ट्रक चालक पुलिस बल को देखते ही तस्कर भागने लगा. पुलिस ने घेर कर पकड़ लिया. लोड ट्रक की तलाशी ली गई तो सेब के पेटियों में 5121 कार्टन अलग-अलग ब्रांड के शराब जब्त किये गये. ट्रक चालक की पहचान राजस्थान के राकेश कुमार पिता नरपाल सिंह के रूप में हुई है.

बोलेरो से शराब के साथ दो लोग गिरफ्तार: वहीं मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक बोलेरो गाड़ी में 13 कार्टन शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया. वहीं दो लोग अभी भी फरार हैं. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मैरवा के उपेंद्र यादव और मुफस्सिल थाना के निवासी बिट्टू कुमार के रूप में की गई है. वहीं चालक नितेश कुमार और वाहन का मालिक फरार है.

"सेब की पेटियों में 50 लाख की शराब बरामद की गई है.पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है. चालक राजस्थान का रहने वाला है.पुलिस उससे पूछताछ रही है." -शैलेश कुमार सिन्हा, एसपी, सिवान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.