सिवान: शराबबंदी वाले बिहार में शराब बरामदगी, बिक्री और तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं. कई बार पुलिस पर भी शराब माफियाओं के साथ मिली भगत के आरोप लग चुके हैं. सिवान की एक घटना ने पुलिस को एक बार फिर से सवालों के घेरे में ला दिया है.
पढ़ें- Buxar News: बक्सर में 40 लाख रुपये की शराब पर चला प्रशासन का बुलडोजर
थाने से गायब हुई शराब लदी स्कॉर्पियो: मामला एमएच नगर थाना क्षेत्र का है. घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि एमएच नगर थाने की पुलिस ने शराब से लदी एक ब्लैक स्कोर्पियो को थाने तो लायी लेकिन उसपर कार्रवाई नहीं की और स्कोर्पियो को यूं ही छोड़ दिया. इस पूरे मामले में पैसे लेकर स्कोर्पियो छोड़ने की चर्चा जोरों पर है. पकड़ी गई स्कोर्पियो जिसका नम्बर DL4 CNB 2294 बताया जा रहा है.
पुलिस पर मोटी रकम लेकर गाड़ी छोड़ने का आरोप: वहीं इस दौरान मामले को लेकर एमएच नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है. दरअसल पिछले बुधवार की रात एमएच नगर थाने के बलेथरी व गांव स्थित पुल के पास से शराब से भरी काले रंग की स्कार्पियोको पुलिस ने बरामद किया था. लेकिन अगले ही दिन यानी गुरुवार को गाड़ी थाने से गायब मिली. उसके बाद से पुलिस पर मोटी रकम लेकर गाड़ी छोड़ने का आरोप लग रहा है.
"हो सकता है कि कोई आया होगा और अपनी गाड़ी लेकर चला गया होगा. मुझे कोई जानकारी नहीं है."- एमएच नगर थानाध्यक्ष
एसपी ने दिए मामले की जांच के आदेश: इस पूरे मामले पर जब सिवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि एमएच नगर थाने में एक स्कोर्पियो वीडियो में आती दिख रही है. फिर वह अचानक सुबह गायब हो जाती है.
"टीम गठित कर मामले की जांच कराई जा रही है. जो दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी."- शैलेश कुमार सिन्हा,सिवान एसपी
एसपी ने वीडियो के आधार पर दिए कार्रवाई के आदेश: स्थानीय लोग थाना अध्यक्ष द्वारा शराब लदी पकड़ी गई स्कॉर्पियो को छोड़ कर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश करने का आरोप लगा रहे हैं. सवाल यह है कि जिसके स्कोर्पियो गाड़ी को पुलिस ने बरामद किया था, वह स्कोर्पियो जब्त वाहन के पास क्यों लगाया गया था, जिसकी स्टेशन डायरी चढ़ाई जाती है.
गाड़ी की डायरी में एंट्री नहीं: मिली जानकारी के अनुसार स्टेशन डायरी तक में एंट्री नहीं दिखायी गई है. अगर वाकई ऐसा है तो जांच का मामला बनता है. यही नहीं ग्रामीणों का कहना है कि शराब माफिया पैसा देकर अपनी गाड़ी शराब के साथ छुड़ाकर ले गए.