सिवान : बिहार में एक बार फिर से फिरौती और रंगदारी मांगने की वारदात तेजी से बढ़ने लगा है. वहीं, पुलिस भी अब इन मामलों को काफी एक्टिव हो गई है. ताजा मामला सिवान जिले के डीएवी मोड़ के पास का है. जहां पुलिस ने महज 12 घंटे के अंदर अपहृत लड़की को बरामद कर लिया है.
कॉलेज से घर जा रही थी: मिली जानकारी के अनुसार, 30 अक्टूबर को रात 9 बजे पुलिस को सूचना मिली की डीएवी मोड़ से एक लड़की का अपहरण हो गया है. लड़की की पहचान जिले के हथोड़ा हुसैनगंज निवासी एहसान उल हक की 28 वर्षीय बेटी शाहीन के रूप में हुई है. वह कॉलेज में क्लास करने के बाद घर जा रही थी. तभी उसका अपहरण कर लिया गया, जिसपर लड़की के पिता ने नगर थाने में आवेदन दिया, जिसमे अपहरण की बात बताई.
पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी: इस दौरान में नगर थाने में धारा 547/ 23 एव धारा 363, 366 अंकित किया गया था. तभी कुछ समय बाद वादी अहसान उल हक के मोबाइल नंबर पर अपहृत लड़की के मोबाइल से मैसेज द्वारा 60 लाख की फिरौती मांगी गई. वहीं, सूचना पुलिस को देने पर जान से मारने की धमकी दी गई. इसकी जानकारी तत्काल थाना अध्यक्ष नगर द्वारा वरीय पदाधिकारी को दी गई. तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया और छापामारी कर लड़की को बरामद कर लिया गया है.
खुद ही रची थी अपरहण कि साजिश: सिवान में लड़की का अपहरण कर फिल्मी स्टाइल में उसके पिता के नंबर पर 60 लाख फिरौती की मांग एक मैसेज किया गया. उसमें लिखा था कि कि अगर तुम चालाकी करोगे तो तुम्हारी बेटी की हत्या कर दी जाएगी. पिता यह सब देखकर काफी घबरा गए और नगर थाना पहुंचे. जहां लिखित शिकायत उन्होंने की, जिसके बाद पुलिस एक्शन में आई और 12 घंटे के अंदर अपहृत लड़की को एक लॉज से बरामद कर लिया गया.
15 दिन से बुक था कमरा: इस पूरे मामले पर पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टि से लड़की का ही चाल लग रहा है, क्योंकि लड़की जहां से बरामद हुई है वहां पिछले 15 दिन से उसके नाम से रूम बुक है. वह रोज घर चली जाती थी, लेकिन 30 तारीख को वह घर नहीं गई. इसी कमरे से पिता के नंबर पर फोन कर 60 लाख फिरौती की मांग करते हुए इसकी हत्या की धमकी दी गई थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे बरामद कर लिया है.
"जैसे ही लड़की के पिता के द्वारा अपहरण की सूचना हम लोगों को मिली. हमने एक टीम गठित कर कार्रवाई शुरू कर दी, जिसने 12 घंटे के अंदर अपहृत लड़की को बरामद कर ल्या है. फिलहाल पूछताछ की जा रही हैं. लड़की बहुत ज्यादा घबराई हुई है. बहुत कुछ नहीं बता रही है. प्रथम दृष्टि से लड़की की ही खुद ही चाल लग रही है." - शैलेश कुमार सिन्हा, सिवान एसपी
इसे भी पढ़े- अपराधियों ने प्रधानाध्यापक से मांगी 5 लाख की रंगदारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार