सिवानः बिहार के सिवान जिले में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना (Mukhyamantri Gram Sampark Yojana) में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश (Corruption In MGSY In Siwan) है. यह पूरी मामला जिले के सिसवन प्रखंड के चैनपुर पंचायत के वार्ड 3 और 4 का है, जहां मुख्यमंत्री ग्रामीण संपर्क योजना के तहत चैनपुर पीडब्लूडी पंच मंदिर से पूरब टोला तक लगभाग 0.380 किलोमीटर लम्बी सड़क का निर्माण किया जाना है. ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण कार्य पूरा हुए बिना ही निर्माण पूर्ण होने का बोर्ड लगा दिया गया है. यह विभागी अधिकारी और ठेकेदार के भ्रष्टाचार का खुला नमूना है.
ये भी पढ़ें-भोजपुर: घटिया सड़क निर्माण कार्य से नाराज ग्रामीणों ने रोका काम, JE ने फिर से बनाने का दिया आदेश
" चैनपुर पंचायत से सड़क के बारे मे शिकायत मिली है कि बोर्ड लगाया गया है. जिले के वरीय पदाधिकारियों को इस मामले की जानकारी दे दी गई. जांच कर आगे कि कार्रवाई कि जाएगी."-सूरज कुमार सिंह, बीडीओ
क्यों भड़के ग्रामीणः चैनपुर पंचायत में बिना काम पूरा हुए ही मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना की सड़क पर निर्णाण कार्य पूरा होने का बोर्ड लगा दिया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि बोर्ड पर अंकित है कि 5 सितंबर 2022 को सड़क का काम पूरी तरह से समाप्त हो चुकी है. इस सड़क की लंबाई 0.380 किलोमीटर है. इस पथ के निर्माण में खर्च के लिए प्राक्कलित राशि 28.64 लाख रुपया है. ग्रामीणों ने बताया कि संवेदक की ओर से रविवार को रातों रात चुपके से बोर्ड लगा दिया गया. सुबह में बोर्ड देखते ही ग्रामीण भड़क गये और मामले की शिकायत बीडीओ सहित अन्य पदाधिकारियों से की.
ये भी पढ़ें-बिहार में 6000 किलोमीटर बनेगी ग्रामीण सड़कें, दोनों ओर लगेंगे पौधे