सिवान: बिहार में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. इसको लेकर गुरुवार को कांग्रेस कार्यालय में वर्चुअल रैली की तैयारी और समीक्षा की गई. इस दौरान पटना से दो पदाधिकारी सिवान के सभी कांग्रेसियों को वर्चुअल रैली की तैयारी के बारे में बताने और समझाने आए थे. लेकिन रघुनाथपुर विधानसभा के प्रखंड अध्यक्ष ने जिस प्रकार अपनी बातों को उन पदाधिकारियों के सामने रखा, उसके बाद क्या पूरे हॉल में हंगामा होना शुरू हो गया.
प्रखंड स्तर के पदाधिकारी के बाद पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की आपस में तू-तू मैं-मैं हो गई. कार्यकर्ताओं का कहना था कि पार्टी में उनकी अनदेखी की जाती है. उनकी अहमियत को नहीं समझा जाता है. हम पूरे मनोयोग से पार्टी का काम करते हैं और पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए दिन-रात लगे रहते हैं, फिर भी पार्टी के तरफ से हमें उपेक्षित किया जाता है.
क्या बोले प्रखंड अध्यक्ष
प्रखंड अध्यक्ष का कहना था कि हम कार्यकर्ता काफी दिनों से कांग्रेस के साथ चल रहे हैं. हम कांग्रेस के झंडा को ढो रहे हैं. लेकिन पटना में बैठे और हेलीकॉप्टर में आए नेताओं द्वारा हमें उपेक्षित किया जाता है. ऐसे में क्या पार्टी मजबूत हो पाएगी. प्रखंड अध्यक्ष ने इतना ही कहा कि अन्य कार्यकर्ता हामी भर हंगामा करने लगे. हालांकि जब मीडिया ने पदाधिकारी से बात की गई तो पदाधिकारी ने कहा कि घर में थोड़ी खींचातानी होती है. कोई मतभेद नहीं है.