सिवान: कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए 15 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है. इस दौरान मजदूर, निर्धन, निराश्रित, निःशक्त आदि जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन की संभावित समस्या के मद्देनजर डीएम अमित कुमार पांडेय की ओर से सिवान जिलान्तर्गत चिन्हित स्थानों यथा-नगर परिषद, सिवान, नगर पंचायत, मैरवा, महाराजगंज और अंचलों में सामुदायिक रसोई स्थापित करने का निर्णय लिया गया है.
यह भी पढ़ें- लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पटना पुलिस हुई सख्त, हर चौक चौराहों पर है पहरा
सामुदायिक रसोई घर का संचालन
सामुदायिक रसोई घर के संचालन का पूर्ण दायित्व संबंधित अंचलों के अंचल पदाधिकारी पर होगा. अंचलाधिकारी यदि आवश्यक समझें तो, अतिरिक्त सामुदायिक रसोई घर सृजित कर सकते हैं. इसके वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता राजस्व होंगे.
यह भी पढ़ें- लॉकडाउन के बाद सरकार का एक और बड़ा फैसला, सभी कार्ड धारकों को मुफ्त राशन
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
सामुदायिक रसोईघर में प्रतिदिन सुबह और रात के भोजन की व्यवस्था की जाएगी. सामुदायिक रसोई के संचालन में बिजली, पेयजल, साफ-सफाई, सैनिटाइजर, मास्क आदि की पर्याप्त व्यवस्था के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग और एवं अन्य सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान रखा जाएगा. सामुदायिक रसोई स्थल पर सुरक्षा के समुचित प्रबंध की सारी जवाबदेही संबंधित थानाध्यक्ष की होगी.