ETV Bharat / state

सिवान में चिमनी मालिक की दबंगई, 16 महिला व पुरुष मजदूरों को बच्चों समेत बनाया बंधक, पुलिस ने छुड़ाया - ईटीवी न्यूज

सिवान में पुलिस ने एक एक ईंट भट्ठा पर छापा मारकर बंधक (laborers hostage in Siwan) बनाये गये 16 मजदूरों को छुड़ा लिया है. इसमें कुछ बच्चे भी शामिल हैं. एक मजदूर में 100 डायल पर फोन कर जानकारी दी थी कि एक ईंट भट्ठे के मालिक ने उन्हें बंधक बना लिया है और हथियारों के बल पर उनसे जबरन काम कराया जाता है. पढ़ें पूरी खबर.

सिवान
सिवान
author img

By

Published : Jan 26, 2022, 4:13 PM IST

सिवान: सिवान मे एक चिमनी मालिक की दबंगई का मामला सामने आया है. उस चिमनी मालिक पर पहले भी मजदूरों के साथ बर्बरता करने के आरोप लगे थे. इस बार तो उसने हद ही कर दी. उक्त चिमनी मालिक ने 16 महिला व पुरुष मजदूरों को उनके बच्चों समेत बंधक (Chimney owner held laborers hostage in Siwan) बना लिया था और उनसे जबरन काम करवाता था. इसकी शिकायत मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी विनोद सिंह ने कार्रवाई (police action in siwan) करते हुए चिमनी पर छापेमारी की और सभी मजदूरों को सकुशल बरामद कर लिया. मजदूर अभी भी दहशत में हैं.

यह घटना सिवान मुफस्सिल थाना (Siwan Mufassil Police Station) इलाके के जफरा गांव के अजय ईंट चिमनी की है. इसके मालिक द्वारा गया जिले के रहने वाले 16 महिला पुरुष मजदूरों के साथ कुछ छोटे-छोटे बच्चों को बंधक बना कर रखा गया था. उनसे हथियारों के बल पर जबरन काम करवाया जा रहा था. मुफस्सिल थानाध्यक्ष को इसकी सूचना मिली. थाना प्रभारी विनोद सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चिमनी पर छापा मारा और सभी मजदूरों व उनके बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: जेडीयू नेता श्याम बहादुर सिंह पर BJP आग बबूला, CM से की पूर्व विधायक की गिरफ्तारी की मांग

सिवान के इस गांव में ईंट भट्टा पर काम करने वाले मजदूर करण कुमार ने मंगलवार रात में 100 नम्बर हेल्पलाइन पर डायल कर सूचना दी कि उसे और उसके परिवार के सभी सदस्यों को अजय सिंह के लड़के जिशु सिंह और उसके चचेरे भाई राहुल ने बंधक बनाकर रखा है. उनसे जबरदस्ती हथियारों के बल पर काम कराता है. बताते चलें कि करीब एक माह पहले गया जिले के बनियादगंज थाना क्षेत्र के नवधरिया गांव के रहने वाले सभी मजदूरों को ईंट भट्ठा के मालिक अजय सिंह के बेटे जिशु और उसके चचेरे भाई राहुल अपनी गाड़ी से सिवान लेकर आये थे.

उसके बाद से उन्हें बंधक बनाकर रखा गया. उनके साथ मारपीट की गई. पुलिस ने सभी मजदूरों को रात में मुक्त करा लिया. बरामद होने वालों में मिन्ता देवी, करण कुमार, छोटिया देवी, पूनम देवी, गायत्री देवी, लालमणि देवी, बृजु चौहान, गुड़िया कुमारी, पूजा कुमारी, ममता कुमारी सहित कई छोटे छोटे बच्चे शामिल हैं. इस पूरे मामले पर मुफ्फसिल थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि रात में हमे कॉल आया.

ये भी पढ़ें: सिवान में अपराधियों ने गैस एजेंसी के कैशियर को मारी गोली

इस पर हमलोगों ने तुरंत जफरा गांव के अजय ईंट भट्ठा पर छापेमारी की. वहां से बंधक बनाए गए करीब 16 लोगों को छुड़ाया गया है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. दो आरोपियों जिशु सिंह और राहुल को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. वहीं बंधक से मुक्त मजदूरों ने कहा की मुझे अब घर जाना है. हम लोग यहां काम नही करेंगे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सिवान: सिवान मे एक चिमनी मालिक की दबंगई का मामला सामने आया है. उस चिमनी मालिक पर पहले भी मजदूरों के साथ बर्बरता करने के आरोप लगे थे. इस बार तो उसने हद ही कर दी. उक्त चिमनी मालिक ने 16 महिला व पुरुष मजदूरों को उनके बच्चों समेत बंधक (Chimney owner held laborers hostage in Siwan) बना लिया था और उनसे जबरन काम करवाता था. इसकी शिकायत मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी विनोद सिंह ने कार्रवाई (police action in siwan) करते हुए चिमनी पर छापेमारी की और सभी मजदूरों को सकुशल बरामद कर लिया. मजदूर अभी भी दहशत में हैं.

यह घटना सिवान मुफस्सिल थाना (Siwan Mufassil Police Station) इलाके के जफरा गांव के अजय ईंट चिमनी की है. इसके मालिक द्वारा गया जिले के रहने वाले 16 महिला पुरुष मजदूरों के साथ कुछ छोटे-छोटे बच्चों को बंधक बना कर रखा गया था. उनसे हथियारों के बल पर जबरन काम करवाया जा रहा था. मुफस्सिल थानाध्यक्ष को इसकी सूचना मिली. थाना प्रभारी विनोद सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चिमनी पर छापा मारा और सभी मजदूरों व उनके बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: जेडीयू नेता श्याम बहादुर सिंह पर BJP आग बबूला, CM से की पूर्व विधायक की गिरफ्तारी की मांग

सिवान के इस गांव में ईंट भट्टा पर काम करने वाले मजदूर करण कुमार ने मंगलवार रात में 100 नम्बर हेल्पलाइन पर डायल कर सूचना दी कि उसे और उसके परिवार के सभी सदस्यों को अजय सिंह के लड़के जिशु सिंह और उसके चचेरे भाई राहुल ने बंधक बनाकर रखा है. उनसे जबरदस्ती हथियारों के बल पर काम कराता है. बताते चलें कि करीब एक माह पहले गया जिले के बनियादगंज थाना क्षेत्र के नवधरिया गांव के रहने वाले सभी मजदूरों को ईंट भट्ठा के मालिक अजय सिंह के बेटे जिशु और उसके चचेरे भाई राहुल अपनी गाड़ी से सिवान लेकर आये थे.

उसके बाद से उन्हें बंधक बनाकर रखा गया. उनके साथ मारपीट की गई. पुलिस ने सभी मजदूरों को रात में मुक्त करा लिया. बरामद होने वालों में मिन्ता देवी, करण कुमार, छोटिया देवी, पूनम देवी, गायत्री देवी, लालमणि देवी, बृजु चौहान, गुड़िया कुमारी, पूजा कुमारी, ममता कुमारी सहित कई छोटे छोटे बच्चे शामिल हैं. इस पूरे मामले पर मुफ्फसिल थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि रात में हमे कॉल आया.

ये भी पढ़ें: सिवान में अपराधियों ने गैस एजेंसी के कैशियर को मारी गोली

इस पर हमलोगों ने तुरंत जफरा गांव के अजय ईंट भट्ठा पर छापेमारी की. वहां से बंधक बनाए गए करीब 16 लोगों को छुड़ाया गया है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. दो आरोपियों जिशु सिंह और राहुल को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. वहीं बंधक से मुक्त मजदूरों ने कहा की मुझे अब घर जाना है. हम लोग यहां काम नही करेंगे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.