ETV Bharat / state

सिवान में RPF थाने पर CBI की रेड, थानेदार घूस के रुपयों के साथ गिरफ्तार

सिवान में CBI (CBI Raid In Siwan) की टीम ने एक निजी होटल में छापा मारकर सिवान आरपीएफ के इंस्पेक्टर अजय कुमार यादव को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि होटल में किसी बड़े मामले को लेकर डीलिंग चल रही थी. पढ़ें पूरी खबर...

सिवान में RPF थाने पर CBI की रेड
सिवान में RPF थाने पर CBI की रेड
author img

By

Published : Oct 19, 2022, 7:59 PM IST

Updated : Oct 19, 2022, 10:32 PM IST

सिवान: बिहार के सिवान से बड़ी खबर सामने आई है. सीबीआई की टीम ने RPF थाने पर रेड मारा (CBI Raid At RPF Police Station in Siwan) है. सूत्रों की माने तो जिले के बबुनिया रोड स्थित सत्यम इंटरनेशनल रेस्टोरेंट में डील चल रही थी. इसी दौरान सीबीआई की टीम ने छापा मार दिया. रेड में सिवान आरपीएफ के इंस्पेक्टर अजय कुमार यादव (CBI Arrested RPF Inspector Ajay Kumar Yadav) को घूस के तौर पर मिले मोटी रकम के साथ गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान इंस्पेक्टर यादव ने सीबीआई की टीम से हाथापाई भी की.

यह भी पढ़ें: RJD नेताओं के ठिकानों पर CBI का छापा.. टीम के हाथ लगे 200 लैंड डीड और 20 किलो सोना


RPF इंस्पेक्टर घूसे के रुपयों के साथ गिरफ्तार: जानकारी के मुताबिक बुधवार की शाम शहर के बबुनिया रोड स्थित एक निजी होटल पर सीबीआई की टीम ने छापा मारा. इस दौरान आरपीएफ के इंस्पेक्टर अजय कुमार यादव सहित अन्य आरपीएफ कर्मी होटल में पार्टी करते हुए पकड़ गए. उनके पास से घूस के तौर पर मिले रुपये भी बरामद किए गए. ये रुपये तत्काल टिकट से जुड़े एक मामले में आरोपी को बचाने के तौर पर लिए गए थे. इसके बाद सीबीआई की टीम सभी को आरपीएफ थाने ले आई.

CBI की टीम से इंस्पेक्टर ने की हाथापाई: इससे पहले छापा मारने होटल पहुंची सीबीई की टीम से आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार यादव ने हाथापाई भी की. छापेमारी में सीबीआई को काफी मोटी रकम मिली है. होटल से गिरफ्तार करने के बाद चारों पुलिसकर्मियों को सीबीआई एफसीआई गोदाम लेकर चली गई. इसके बाद टीम ने आरपीएफ पोस्ट कार्यालय पहुंचकर भी कागजात की बारीकी से जांच की. जांच के बाद आरपीएफ पोस्ट को सील कर दिया गया है.

सीबीआई ने हेड कॉन्स्टेबल प्रियरंजन के कार्यालय के सामानों की भी जांच की है. गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही पूरे वाराणसी मंडल में हड़कंप मच गया. छापेमारी की सूचना जैसे ही असिस्टेंट कमांडेंट को मिली, वो भी भागे-भागे आरपीएफ पोस्ट पहुंग गए. हालांकि, अभी तक सीबीआई की तरफ से चारों पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारों को लेकर कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

सीबीआई को शिकायकर्ता ने बुलाया था होटल: दरअसल, एक शिकायतकर्ता ने RPF इंस्पेक्टर पर घूस मांगने का आरोप लगाते हुए सीबीआई से शिकायत की थी. शिकायत के अनुसार पचरुखी थाना क्षेत्र के सोनबरसा निवासी पिंटू कुमार सिंह ने किसी के आईडी से 2 तत्काल टिकट बनवाया. जिसके बाद आरपीएफ ने वहां छापेमारी किया और प्रिंट टिकट को बरामद कर लिया. जांच में पता चला कि टिकट पिंटू ने बनवाया था. जिसके बाद आरपीएफ ने पिंटू को केस से बचाने के लिए पैसे की मांग कर दी.

इसकी शिकायत पिंटू ने सीबीआई को दी. घूस देने के लिए पिंटू ने इंस्पेक्टर अजय कुमार यादव को सत्यम इंटरनेशनल रेस्टोरेंट में खाने पर बुलाया था. खाने में मटन हांडी एवं अन्य सामान के आर्डर भी दे दिए गए. इस दौरान घूस देने वाले व्यक्ति ने इंस्पेक्टर अजय कुमार यादव को रुपए दे दिए, जो उन्होंने अपने पॉकेट में रख लिया. पॉकेट में रुपए रखने के साथ ही आधा दर्जन की संख्या में सीबीआई के अधिकारियों ने इंस्पेक्टर अजय कुमार यादव को घेर लिया. उनके हाथों को पानी से धुलवाया तो लाल रंग हो गया. उसके बाद सीबीआई टीम के अधिकारियों ने अजय कुमार यादव के पॉकेट से रुपए बरामद का गिरफ्तार कर लिया.

सिवान: बिहार के सिवान से बड़ी खबर सामने आई है. सीबीआई की टीम ने RPF थाने पर रेड मारा (CBI Raid At RPF Police Station in Siwan) है. सूत्रों की माने तो जिले के बबुनिया रोड स्थित सत्यम इंटरनेशनल रेस्टोरेंट में डील चल रही थी. इसी दौरान सीबीआई की टीम ने छापा मार दिया. रेड में सिवान आरपीएफ के इंस्पेक्टर अजय कुमार यादव (CBI Arrested RPF Inspector Ajay Kumar Yadav) को घूस के तौर पर मिले मोटी रकम के साथ गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान इंस्पेक्टर यादव ने सीबीआई की टीम से हाथापाई भी की.

यह भी पढ़ें: RJD नेताओं के ठिकानों पर CBI का छापा.. टीम के हाथ लगे 200 लैंड डीड और 20 किलो सोना


RPF इंस्पेक्टर घूसे के रुपयों के साथ गिरफ्तार: जानकारी के मुताबिक बुधवार की शाम शहर के बबुनिया रोड स्थित एक निजी होटल पर सीबीआई की टीम ने छापा मारा. इस दौरान आरपीएफ के इंस्पेक्टर अजय कुमार यादव सहित अन्य आरपीएफ कर्मी होटल में पार्टी करते हुए पकड़ गए. उनके पास से घूस के तौर पर मिले रुपये भी बरामद किए गए. ये रुपये तत्काल टिकट से जुड़े एक मामले में आरोपी को बचाने के तौर पर लिए गए थे. इसके बाद सीबीआई की टीम सभी को आरपीएफ थाने ले आई.

CBI की टीम से इंस्पेक्टर ने की हाथापाई: इससे पहले छापा मारने होटल पहुंची सीबीई की टीम से आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार यादव ने हाथापाई भी की. छापेमारी में सीबीआई को काफी मोटी रकम मिली है. होटल से गिरफ्तार करने के बाद चारों पुलिसकर्मियों को सीबीआई एफसीआई गोदाम लेकर चली गई. इसके बाद टीम ने आरपीएफ पोस्ट कार्यालय पहुंचकर भी कागजात की बारीकी से जांच की. जांच के बाद आरपीएफ पोस्ट को सील कर दिया गया है.

सीबीआई ने हेड कॉन्स्टेबल प्रियरंजन के कार्यालय के सामानों की भी जांच की है. गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही पूरे वाराणसी मंडल में हड़कंप मच गया. छापेमारी की सूचना जैसे ही असिस्टेंट कमांडेंट को मिली, वो भी भागे-भागे आरपीएफ पोस्ट पहुंग गए. हालांकि, अभी तक सीबीआई की तरफ से चारों पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारों को लेकर कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

सीबीआई को शिकायकर्ता ने बुलाया था होटल: दरअसल, एक शिकायतकर्ता ने RPF इंस्पेक्टर पर घूस मांगने का आरोप लगाते हुए सीबीआई से शिकायत की थी. शिकायत के अनुसार पचरुखी थाना क्षेत्र के सोनबरसा निवासी पिंटू कुमार सिंह ने किसी के आईडी से 2 तत्काल टिकट बनवाया. जिसके बाद आरपीएफ ने वहां छापेमारी किया और प्रिंट टिकट को बरामद कर लिया. जांच में पता चला कि टिकट पिंटू ने बनवाया था. जिसके बाद आरपीएफ ने पिंटू को केस से बचाने के लिए पैसे की मांग कर दी.

इसकी शिकायत पिंटू ने सीबीआई को दी. घूस देने के लिए पिंटू ने इंस्पेक्टर अजय कुमार यादव को सत्यम इंटरनेशनल रेस्टोरेंट में खाने पर बुलाया था. खाने में मटन हांडी एवं अन्य सामान के आर्डर भी दे दिए गए. इस दौरान घूस देने वाले व्यक्ति ने इंस्पेक्टर अजय कुमार यादव को रुपए दे दिए, जो उन्होंने अपने पॉकेट में रख लिया. पॉकेट में रुपए रखने के साथ ही आधा दर्जन की संख्या में सीबीआई के अधिकारियों ने इंस्पेक्टर अजय कुमार यादव को घेर लिया. उनके हाथों को पानी से धुलवाया तो लाल रंग हो गया. उसके बाद सीबीआई टीम के अधिकारियों ने अजय कुमार यादव के पॉकेट से रुपए बरामद का गिरफ्तार कर लिया.

Last Updated : Oct 19, 2022, 10:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.