सिवानः बिहार के सिवान में बेखौफ अपराधियों ने एक कैमरामैन (cameraman shot dead in siwan) की गोली मारकर हत्या दी. घटना उस वक्त हुई जब कैमरामैन दरौंदा थाना क्षेत्र से कृष्ण मोहन सिंह के घर से छठियार में फोटो खींचकर घर लौट रहा था, तभी रास्ते में अपराधियों ने मोटरसाइकिल रुकवाकर उसे गोली मार दी. गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ा. बाद में राहगीरों ने देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसी अवस्था में उसे सिवान सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ेंः सिवान में चली अंधाधुंध गोलियां, एक की मौत....इलाके में अफरा तफरी
राहगीरों ने दी पुलिस को जानकारीः मृतक की पहचान चैनपुर ओपी क्षेत्र के रहने वाले गोरख सिंह के रूप में हुई है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि गोरख सिंह अपने रिश्तदार दरौंदा थाना क्षेत्र के कृष्ण मोहन सिंह के घर से छठियार में गए थे, आने में रात ज्यादा हो गई. तभी रास्ते में अपराधियों ने मोटरसाइकिल रुकवाकर उन्हें गोली मार दी, गोली पीठ में लगी थी. गोली लगने के बाद राहगीरों ने पुलिस को इसकी सूचना दी के एक्सीडेंट हो गया है. पुलिस ने उसी अवस्था में उसे सिवान सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर्स ने देखा तो बताया कि गोरख को गोली लगी है जिससे इनकी मौत हो गई.
युवक शादी विवाह में चलाता था कैमराः आपकों बता दें कि गोरख सिंह शादी विवाह में फोटो खींचने का काम करता था और रविवार को भी वो अपने रिश्तदार के घर छठियार में गया थे. वहीं से वापस घर लौटने के दौरान उन्हें अपराधियों ने अपनी गोली का निशाना बना दिया. मृतक के पिता चैनपुर बाजार में दूध बेचने का काम करते हैं. घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.