ETV Bharat / state

15 दिन पहले प्रेमी से प्रेमिका ने भरवाई मांग, आशिक से मिला धोखा तो लगा रही गुहार - etv bihar news

सिवान में लव मैरिज के 15 दिन बाद ही प्रेमी ने प्रेमिका को छोड़ (Boyfriend Left Girlfriend After Love Marriage In Siwan) दिया. जिसके बाद लड़की के घरवाले उसे प्रेमी के घर वालों से रखने की गुहार लगा रहे हैं. लेकिन लड़के के परिजन प्रेमिका को रखने के लिए तैयार नहीं हैं. पीड़ित और उसके घरवाले अब न्याय की उम्मीद लगाए उधर से उधर भटकने का मजबूर हैं. पढ़ें पूरी खबर...

सिवान में लव मैरिज के 15 दिन बाद ही प्रेमी ने प्रेमिका को छोड़ा
सिवान में लव मैरिज के 15 दिन बाद ही प्रेमी ने प्रेमिका को छोड़ा
author img

By

Published : Jul 2, 2022, 7:25 PM IST

सिवान: आपने सुना होगा कि लोग अपने प्यार को पाने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं लेकिन सिवान जिले में कुछ ऐसा मामला सामने आया है जिससे प्यार करने वाले प्रेमी जोड़ा का एक-दूसरे के ऊपर से विश्वास हट जाएगा. जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र (Maharajganj Police Station Area) के गांव में प्रेमी ने प्रेमिका से शादी कर मात्र 15 दिन में ही (Love Marriage In Siwan) उसे छोड़ दिया. प्यार के चंगुल में फंसी युवती अब प्रेमी को साथ में रहने की गुहार लगा रही है. उधर आशिक के माता-पिता उसके घरवालों के हवाले कर युवती से पल्ला झाड़ने की फिराक में लगे हैं. जिसको लेकर लड़की पक्ष के परिजन परेशान हैं. घरवाले स्थानीय मुखिया, सरपंच से मामले में न्याय दिलाने की गुहार लगा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- बक्सर में वार्ड पार्षद के भाई की गोली मारकर हत्या, लव मैरिज के चलते मर्डर

प्रेमी ने प्रेमिका को दिया धोखा : महाराजगंज थाना क्षेत्र के कसदेवरा पंचायत के छोटका टेघडा गांव की घटना बताई जा रही है. जहां एक मंदिर में दोनों प्रेमी जोड़ा शादी कर चुके हैं. उसके बाद भी लड़के वालों ने लड़की को रखने से इंकार कर दिया है. बताया जा रहा है कि जिला के मैरवा की 19 वर्षीय लड़की अपने फूफा के घर महाराजगंज के एक गांव में आई थी. अपनी फुआ की तबीयत खराब रहने से पिछले दो साल से यहां रह रही थी. इसी बीच गांव के उमेश मांझी के 22 वर्षीय पुत्र विकास मांझी से उसे प्यार हो गया.

'लड़का सिवान कोर्ट में मैरिज का झांसा देकर 18 जून को घर से लड़की को लेकर फरार हो गया. उसी दिन प्रेमी युगल जोड़ी महुआरी शिव मंदिर में भगवान को साक्षी मानकर मंगलसूत्र और सिंदूरदान कर शादी की रस्में पूरी की. तीन दिन घर से फरार रहने के बाद 23 जून को पुनः टेघडा गांव पहुंच कर लड़के ने लड़की से पीछा छुड़वा लिया. लड़की ने आपबीती परिजनों से सुनाई तब से परिजन स्थानीय प्रतिनिधि और अन्य सम्मानित लोगों के दरवाजे के चक्कर काट रहे हैं.' - लड़की के फूफा

पीड़िता न्याय के लिए दर-दर भटकने को मजबूर : लड़की के फूफा स्थानीय मुखिया और सरपंच से लगातार लड़की को न्याय दिलाने के लिए गुहार लगा रहे है. वहीं पंचायती बुलाने पर भी बात नहीं बनी. गांव के मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य सहित तमाम जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप के बावजूद भी अब तक लड़का पक्ष के तरफ से लड़की को रखने के लिए लड़के वालों ने हामी नहीं भरी है. पंचायत के जनप्रतिनिधि दोनों को बालिग होने की स्थिति में स्थाई शादी की पहल करने में लगे हैं. मामले में जहां मुखिया सरपंच और धोखा खाई प्रेमिका न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हैं. वहीं इस पूरे मामले पर महारजगंज थानाध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह ने कहा कि- 'यह मामला अभी संज्ञान में नही आया है. अगर आता है तो प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.'

'हम दोनों छुप-छुपकर मिल रहे थे और साथ-जीने मरने की कसमे खाते हुए सात जन्मों तक रिश्ता निभाने की बात कही फिर धीरे-धीरे समय बीतता गया और जब मैने लड़के से शादी करने का दबाव बनाया तो लड़के ने शादी भी कर ली. शादी से ठीक 10 दिन बाद मुझे रखने से मना कर दिया. अब न्याय के लिए दर-दर भटक रही हूं.' - पीड़िता

ये भी पढ़ें- जनता दरबार पहुंची महिलाएं बोंली- लव मैरिज के बाद ससुराल वाले और पति करते हैं टार्चर, अब कहां जाए?

ये भी पढ़ें- दलित लड़की को सवर्ण युवक से लव मैरिज करना पड़ा भारी! दबंगों ने बंद किया पानी

ये भी पढ़ें- दहेज प्रताड़ना की शिकायत पर नहीं हुई कार्रवाई तो नवविवाहिता ने थाने में खाया जहर, 2 महीने पहले हुआ था लव मैरिज

सिवान: आपने सुना होगा कि लोग अपने प्यार को पाने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं लेकिन सिवान जिले में कुछ ऐसा मामला सामने आया है जिससे प्यार करने वाले प्रेमी जोड़ा का एक-दूसरे के ऊपर से विश्वास हट जाएगा. जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र (Maharajganj Police Station Area) के गांव में प्रेमी ने प्रेमिका से शादी कर मात्र 15 दिन में ही (Love Marriage In Siwan) उसे छोड़ दिया. प्यार के चंगुल में फंसी युवती अब प्रेमी को साथ में रहने की गुहार लगा रही है. उधर आशिक के माता-पिता उसके घरवालों के हवाले कर युवती से पल्ला झाड़ने की फिराक में लगे हैं. जिसको लेकर लड़की पक्ष के परिजन परेशान हैं. घरवाले स्थानीय मुखिया, सरपंच से मामले में न्याय दिलाने की गुहार लगा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- बक्सर में वार्ड पार्षद के भाई की गोली मारकर हत्या, लव मैरिज के चलते मर्डर

प्रेमी ने प्रेमिका को दिया धोखा : महाराजगंज थाना क्षेत्र के कसदेवरा पंचायत के छोटका टेघडा गांव की घटना बताई जा रही है. जहां एक मंदिर में दोनों प्रेमी जोड़ा शादी कर चुके हैं. उसके बाद भी लड़के वालों ने लड़की को रखने से इंकार कर दिया है. बताया जा रहा है कि जिला के मैरवा की 19 वर्षीय लड़की अपने फूफा के घर महाराजगंज के एक गांव में आई थी. अपनी फुआ की तबीयत खराब रहने से पिछले दो साल से यहां रह रही थी. इसी बीच गांव के उमेश मांझी के 22 वर्षीय पुत्र विकास मांझी से उसे प्यार हो गया.

'लड़का सिवान कोर्ट में मैरिज का झांसा देकर 18 जून को घर से लड़की को लेकर फरार हो गया. उसी दिन प्रेमी युगल जोड़ी महुआरी शिव मंदिर में भगवान को साक्षी मानकर मंगलसूत्र और सिंदूरदान कर शादी की रस्में पूरी की. तीन दिन घर से फरार रहने के बाद 23 जून को पुनः टेघडा गांव पहुंच कर लड़के ने लड़की से पीछा छुड़वा लिया. लड़की ने आपबीती परिजनों से सुनाई तब से परिजन स्थानीय प्रतिनिधि और अन्य सम्मानित लोगों के दरवाजे के चक्कर काट रहे हैं.' - लड़की के फूफा

पीड़िता न्याय के लिए दर-दर भटकने को मजबूर : लड़की के फूफा स्थानीय मुखिया और सरपंच से लगातार लड़की को न्याय दिलाने के लिए गुहार लगा रहे है. वहीं पंचायती बुलाने पर भी बात नहीं बनी. गांव के मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य सहित तमाम जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप के बावजूद भी अब तक लड़का पक्ष के तरफ से लड़की को रखने के लिए लड़के वालों ने हामी नहीं भरी है. पंचायत के जनप्रतिनिधि दोनों को बालिग होने की स्थिति में स्थाई शादी की पहल करने में लगे हैं. मामले में जहां मुखिया सरपंच और धोखा खाई प्रेमिका न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हैं. वहीं इस पूरे मामले पर महारजगंज थानाध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह ने कहा कि- 'यह मामला अभी संज्ञान में नही आया है. अगर आता है तो प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.'

'हम दोनों छुप-छुपकर मिल रहे थे और साथ-जीने मरने की कसमे खाते हुए सात जन्मों तक रिश्ता निभाने की बात कही फिर धीरे-धीरे समय बीतता गया और जब मैने लड़के से शादी करने का दबाव बनाया तो लड़के ने शादी भी कर ली. शादी से ठीक 10 दिन बाद मुझे रखने से मना कर दिया. अब न्याय के लिए दर-दर भटक रही हूं.' - पीड़िता

ये भी पढ़ें- जनता दरबार पहुंची महिलाएं बोंली- लव मैरिज के बाद ससुराल वाले और पति करते हैं टार्चर, अब कहां जाए?

ये भी पढ़ें- दलित लड़की को सवर्ण युवक से लव मैरिज करना पड़ा भारी! दबंगों ने बंद किया पानी

ये भी पढ़ें- दहेज प्रताड़ना की शिकायत पर नहीं हुई कार्रवाई तो नवविवाहिता ने थाने में खाया जहर, 2 महीने पहले हुआ था लव मैरिज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.