ETV Bharat / state

Samrat Choudhary: 'सभी 40 सीटों पर जीतेगी BJP.. नीतीश कुमार को एक दिन भी बर्दाश्त करने को बिहार तैयार नहीं' - BJP will win all 40 Lok Sabha seats in Bihar

बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने दावा किया है कि आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी सभी 40 सीटों पर जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि जो जनभावना मुझे दिखाई पड़ रही है, उससे साफ पता चलता है कि बिहार के लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक दिन भी बर्दाश्त नहीं करना चाहते हैं.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी
author img

By

Published : Jul 22, 2023, 7:47 PM IST

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी

सिवान: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने शनिवार को सिवान का दौरा किया. जहां उन्होंने टाउन हॉल में आयोजित सम्मान समारोह शिरकत की. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद जिला पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और आम लोगों को संबोधित किया. वहीं पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जिस तरह से बिहार में भारतीय जनता पार्टी की तरफ लोगों का रुझान बढ़ रहा है, उससे मुझे पूर्ण विश्वास है कि आगामी चुनावों में हमें जनता का समर्थन मिलेगा.

ये भी पढ़ें: एक सीएम और प्रतिज्ञा दो : 'मास्क' और 'पगड़ी' तभी हटेगी जब मुख्यमंत्री की सत्ता से विदाई होगी, रोचक है शपथ की कहानी

"जिस तरह का जनमत दिख रहा है, उससे स्पष्ट दिखता है कि नीतीश कुमार को बिहार एक दिन भी बर्दाश्त करने को तैयार नहीं. जो जनभावना दिखाई पड़ रही है, उससे साफ झलक रहा है कि 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बीजेपी सभी 40 लोकसभा सीट पर जीत हासिल करेगी"- सम्राट चौधरी, अध्यक्ष, बिहार बीजेपी

बीजेपी भ्रष्टाचारियों से लड़ती रहेगी: मीडिया से मुखातिब होते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार की सरकार चाहे जितना भी विपक्ष का दबाने की कोशिश कर ले लेकिन भ्रष्टाचारियों के खिलाफ हमारा आंदोलन चलता रहेगा. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में भ्रष्टाचारियों की भरमार है. ऐसे में बीजेपी और एनडीए के लोग उनके विरोध में लड़ाई लड़ते रहेंगे. उन्होंने बेगूसराय की घटना पर भी नीतीश सरकार को कटघरे में खड़ा किया है.

विजय सिंह की पोस्टमोर्टम रिपोर्ट पर क्या बोले?: पटना लाठीचार्ज के दौरान बीजेपी के जहानाबाद जिला महामंत्री विजय सिंह की मौत पर उन्होंने कहा कि जो पोस्टमोर्टम रिपोर्ट आई है, उस पर हमें भरोसा नहीं है. हमने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मांग की है कि पोस्टमॉर्टम की वीडियो रिकॉर्डिंग की क्लिप हमें दी जाए और एम्स के डॉक्टरों से इसकी जांच हो.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी

सिवान: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने शनिवार को सिवान का दौरा किया. जहां उन्होंने टाउन हॉल में आयोजित सम्मान समारोह शिरकत की. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद जिला पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और आम लोगों को संबोधित किया. वहीं पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जिस तरह से बिहार में भारतीय जनता पार्टी की तरफ लोगों का रुझान बढ़ रहा है, उससे मुझे पूर्ण विश्वास है कि आगामी चुनावों में हमें जनता का समर्थन मिलेगा.

ये भी पढ़ें: एक सीएम और प्रतिज्ञा दो : 'मास्क' और 'पगड़ी' तभी हटेगी जब मुख्यमंत्री की सत्ता से विदाई होगी, रोचक है शपथ की कहानी

"जिस तरह का जनमत दिख रहा है, उससे स्पष्ट दिखता है कि नीतीश कुमार को बिहार एक दिन भी बर्दाश्त करने को तैयार नहीं. जो जनभावना दिखाई पड़ रही है, उससे साफ झलक रहा है कि 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बीजेपी सभी 40 लोकसभा सीट पर जीत हासिल करेगी"- सम्राट चौधरी, अध्यक्ष, बिहार बीजेपी

बीजेपी भ्रष्टाचारियों से लड़ती रहेगी: मीडिया से मुखातिब होते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार की सरकार चाहे जितना भी विपक्ष का दबाने की कोशिश कर ले लेकिन भ्रष्टाचारियों के खिलाफ हमारा आंदोलन चलता रहेगा. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में भ्रष्टाचारियों की भरमार है. ऐसे में बीजेपी और एनडीए के लोग उनके विरोध में लड़ाई लड़ते रहेंगे. उन्होंने बेगूसराय की घटना पर भी नीतीश सरकार को कटघरे में खड़ा किया है.

विजय सिंह की पोस्टमोर्टम रिपोर्ट पर क्या बोले?: पटना लाठीचार्ज के दौरान बीजेपी के जहानाबाद जिला महामंत्री विजय सिंह की मौत पर उन्होंने कहा कि जो पोस्टमोर्टम रिपोर्ट आई है, उस पर हमें भरोसा नहीं है. हमने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मांग की है कि पोस्टमॉर्टम की वीडियो रिकॉर्डिंग की क्लिप हमें दी जाए और एम्स के डॉक्टरों से इसकी जांच हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.