सिवानः बिहार में आये दिन लगातार बैंक लूट की लगातार बड़ी वारदात थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला बिहार के सिवान जिले का है, जहां बबुनिया रोड स्थित इंंडियन बैंक की शाखा में हथियार के बलपर अपराधियों ने दिनदहाड़े 20 लाख की लूट (Robbery In Indian Bank Siwan ) की घटना को अंजाम दिया है. 5 की संख्या में नकाबपोश अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. बैंक में घूस कर अपराधियों ने बैंक मैनेजर और कैशियर को हथियार के बल पर कब्जे में लेकर लूट की घटना को अंजाम दिया है.
पढ़ें-अररिया में लूट की बड़ी वारदात, दिनदहाड़े 1 करोड़ बैग में भरकर ले गए अपराधी
मौके पर पहुंचे एसपीः इंंडियन बैंक में लूट की सूचना पर सिवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा सहित जिले के पुलिस विभाग के सभी अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. बता दें कि हाल ही में सिवान के क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक से दिनदहाड़े 40 लाख की लूट हुई थी. इसके अलावा अररिया में बैंक ऑफ इंडिया में लूट (Robbery at Bank of India in Araria) की बड़ी 27 मई को हुई थी. अपराधियों ने दिनदहाड़े बैंक से 38 लाख रुपये कैश और 63 लाख रुपये के गोल्ड की लूट कर ली गई है. वहां भी बैंककर्मियों को बंधक बनाकर लूटपाट के बाद अपराधी फरार हो गए.
"5 की संख्या में अपराधियों ने इंडियन बैंक की बबुनिया रोड शाखा में हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया है. लूट की रकम कितना है, अभी स्पष्ट नहीं है. बैंक प्रबंधन की ओर से बताया जा रहा है कि मिलान के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी. बैंक के अधिकारियों ने अनुमान व्यक्त किया है कि लूट की रकम कम से कम 20 लाख के करीब होगा. अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए टीम ने काम शुरू कर दिया है." - शैलेश कुमार सिन्हा, सिवान एसपी
कैसे दिया गया लूट की घटना को अंजामः चेहरे पर मॉस्क लगाये 5 की संख्या में अपराधियों ने बैंक के अंदर घूसते ही सबसे पहले कैश कांउटर में तैनात कैशियर के कनपट्टी पर हथियार सटा दिया. इसके बाद अन्य अपराधियों ने बैंक कर्मियों और वहां मौजूद ग्राहकों पर हथियार तान दिया. इसके बाद बैंक कर्मी और ग्राहकों को अलग कर दिया. इस दौरान कुछ अपराधी कैश रूम की तरफ गये और चेस्ट खुलवाकर कैश लेकर आराम से चलते बने. वहीं एक बैंक कर्मी ने बताया कि मामले की बैंक में लगा सीसीटीवी खराब है घटना के समय बंद था.
पढ़ेंः Bettiah Crime News: गल्ला व्यवसायी से 6.93 लाख रुपए की लूट, बाइक सवार बदमाश फरार
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP