ETV Bharat / state

सिवानः 11 लाख की लागत से बना PHC भवन उद्घाटन के इंतजार में बन गया खंडहर - siwan news

गांव के लोग इसके लिए विभाग के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों को भी दोषी मान रहे हैं. उनका कहना है कि जनप्रतिनिधि झूठे वादे करके चले जाते हैं, लेकिन होता कुछ नहीं है.

उपस्वास्थ्य केंद्र
author img

By

Published : Aug 30, 2019, 1:19 PM IST

सिवानः दरौली प्रखंड के लोग उस समय काफी खुश थे, जब करोम गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र बन रहा था. उप स्वास्थ्य केंद्र का भवन बनने के बाद लोगों में ये उम्मीद जगी कि अब इलाज के लिए उन्हें कहीं दूर नहीं जाना पड़ेगा. लेकिन लोगों की इस उम्मीद पर भी पानी फिर गया. सालों तक उद्घाटन के इंतजार में लोगों की आखें पथरा गईं और देखते ही देखते भवन खंडहर में तब्दील हो गया.

siwan
भवन में उगी झाड़ियां

11 लाख की लागत से हुआ था निर्माण
मैरवा-दरौली मेन रोड पर करोम पंचायत में साल 2012 में करीब 11 लाख रुपये की लागत से उप स्वास्थ्य केंद्र के भवन का निर्माण कराया गया था. निर्माण कम्पनी ने 2014 में भवन को विभाग के हवाले कर दिया. लेकिन सालों बीत जाने के बाद भी आज तक इस उप स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन नहीं हो सका.

siwan
टूटा हुआ फर्श

'जनप्रतिनिधियों से उठ गया भरोसा'
स्थानीय लोग इसके लिए विभाग के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों को भी दोषी मान रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव के समय जनप्रतिनिधि आकर झूठे वादे करते हैं. अब हमारा जनप्रतिनिधियों से भरोसा उठ गया है. स्थानीय लोगों की माने तो उप स्वास्थ्य केंद्र खुलने से करोम, परसियां समेत कई गांव के लोगों को लाभ मिलता. लेकिन अब ये असामाजिक तत्व के लोगों का अड्डा बनकर रह गया है.

खंडहर में तब्दील उपस्वास्थ्य केंद्र

उपाधीक्षक को नहीं थी सूचना
वहीं, हैरानी वाली बात ये है कि जब इस सम्बंध में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. एम.के. आलम से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि हमें इसकी जानकारी आपके माध्यम से मिली है. जांच की जायेगी और जल्द ही उसे खुलवाने की कोशिश करूंगा.

सिवानः दरौली प्रखंड के लोग उस समय काफी खुश थे, जब करोम गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र बन रहा था. उप स्वास्थ्य केंद्र का भवन बनने के बाद लोगों में ये उम्मीद जगी कि अब इलाज के लिए उन्हें कहीं दूर नहीं जाना पड़ेगा. लेकिन लोगों की इस उम्मीद पर भी पानी फिर गया. सालों तक उद्घाटन के इंतजार में लोगों की आखें पथरा गईं और देखते ही देखते भवन खंडहर में तब्दील हो गया.

siwan
भवन में उगी झाड़ियां

11 लाख की लागत से हुआ था निर्माण
मैरवा-दरौली मेन रोड पर करोम पंचायत में साल 2012 में करीब 11 लाख रुपये की लागत से उप स्वास्थ्य केंद्र के भवन का निर्माण कराया गया था. निर्माण कम्पनी ने 2014 में भवन को विभाग के हवाले कर दिया. लेकिन सालों बीत जाने के बाद भी आज तक इस उप स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन नहीं हो सका.

siwan
टूटा हुआ फर्श

'जनप्रतिनिधियों से उठ गया भरोसा'
स्थानीय लोग इसके लिए विभाग के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों को भी दोषी मान रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव के समय जनप्रतिनिधि आकर झूठे वादे करते हैं. अब हमारा जनप्रतिनिधियों से भरोसा उठ गया है. स्थानीय लोगों की माने तो उप स्वास्थ्य केंद्र खुलने से करोम, परसियां समेत कई गांव के लोगों को लाभ मिलता. लेकिन अब ये असामाजिक तत्व के लोगों का अड्डा बनकर रह गया है.

खंडहर में तब्दील उपस्वास्थ्य केंद्र

उपाधीक्षक को नहीं थी सूचना
वहीं, हैरानी वाली बात ये है कि जब इस सम्बंध में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. एम.के. आलम से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि हमें इसकी जानकारी आपके माध्यम से मिली है. जांच की जायेगी और जल्द ही उसे खुलवाने की कोशिश करूंगा.

Intro:उद्घाटन के इंतजार में उपस्वास्थ्य केंद्र बना खंडहर

सिवान।

दरौली प्रखंड के लोग उस समय फुले नहीं समा रहे थे जब करोम गांव में उपस्वास्थ्य केंद्र बन रहा था. उपस्वास्थ्य केंद्र का भवन बनने के बाद पंचायत क्षेत्र के लोगों में नई उम्मीद जगी थी.ग्रामीणों को भवन बनने के बाद उम्मीद थी कि उन्हें अब ईलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा लेकिन देखते ही देखते उद्घाटन के इंतजार में भवन खंडहर में तब्दील हो गया.भवन बनकर तैयार होने के बावजूद इस उपस्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन आज तक नहीं हो सका.वर्षों से उद्घाटन के इंतजार में ये उपस्वास्थ्य केंद्र अब खंडहर में तब्दील हो गया है.


Body:मैरवा-दरौली मेन रोड़ पर करोम पंचायत में वर्ष 2012 में करीब 11 लाख रुपये की लागत से उपस्वास्थ्य केंद्र का भवन का निर्माण कराया गया था.निर्माण कम्पनी ने 2014 में भवन को विभाग को सौंप दिया. पर वर्षों बीत जाने के बाद भी आज तक इस उपस्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन नहीं हो सका.स्थानीय इसके लिए विभाग के साथ साथ जनप्रतिनिधियों को दोषी मान रहे हैं.ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव के समय जनप्रतिनिधि आकर झूठे वादे करते हैं अब हमारा जनप्रतिनिधियों से भरोसा उठ गया है.स्थानीय लोगों की माने तो उपस्वास्थ्य केंद्र खुलने से करोम,परसियां सहित कई गांवों को लाभ मिलेगा.पर अब ये उपस्वास्थ्य केंद्र असामाजिक तत्व के लोगो का अड्डा बनकर रह चुका है.


Conclusion:वही हैरानी वाली बात है कि जब इस सम्बंध में सिवान जिले के सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ०एमके आलम से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमें इसकी जानकारी आपके माध्यम से मिली है जांच की जायेगी.

बाइट-नीरज कु०तिवारी(युवा ग्रामीण)
बाइट-सुरेंद्र सिंह(बुजुर्ग ग्रामीण)
बाइट-श्रीनिवास यादव(समाजसेवी)
बाइट-एम के आलम(उपाधीक्षक सदर अस्पताल,सिवान)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.