सिवानः दरौली प्रखंड के लोग उस समय काफी खुश थे, जब करोम गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र बन रहा था. उप स्वास्थ्य केंद्र का भवन बनने के बाद लोगों में ये उम्मीद जगी कि अब इलाज के लिए उन्हें कहीं दूर नहीं जाना पड़ेगा. लेकिन लोगों की इस उम्मीद पर भी पानी फिर गया. सालों तक उद्घाटन के इंतजार में लोगों की आखें पथरा गईं और देखते ही देखते भवन खंडहर में तब्दील हो गया.
![siwan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4285688_siwan.jpg)
11 लाख की लागत से हुआ था निर्माण
मैरवा-दरौली मेन रोड पर करोम पंचायत में साल 2012 में करीब 11 लाख रुपये की लागत से उप स्वास्थ्य केंद्र के भवन का निर्माण कराया गया था. निर्माण कम्पनी ने 2014 में भवन को विभाग के हवाले कर दिया. लेकिन सालों बीत जाने के बाद भी आज तक इस उप स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन नहीं हो सका.
![siwan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4285688_siwant.jpg)
'जनप्रतिनिधियों से उठ गया भरोसा'
स्थानीय लोग इसके लिए विभाग के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों को भी दोषी मान रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव के समय जनप्रतिनिधि आकर झूठे वादे करते हैं. अब हमारा जनप्रतिनिधियों से भरोसा उठ गया है. स्थानीय लोगों की माने तो उप स्वास्थ्य केंद्र खुलने से करोम, परसियां समेत कई गांव के लोगों को लाभ मिलता. लेकिन अब ये असामाजिक तत्व के लोगों का अड्डा बनकर रह गया है.
उपाधीक्षक को नहीं थी सूचना
वहीं, हैरानी वाली बात ये है कि जब इस सम्बंध में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. एम.के. आलम से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि हमें इसकी जानकारी आपके माध्यम से मिली है. जांच की जायेगी और जल्द ही उसे खुलवाने की कोशिश करूंगा.