ETV Bharat / state

सिवान का आर्मी जवान जम्मू में लापता, परिवार वालों में चिंता

छुट्टी बिताने के बाद ड्यूटी ज्वाइन करने घर से निकले सिवान के एक आर्मी जवान (Army jawan Jitendra Singh) रास्ते में ही लापता हो गए. आखिरी बार उन्होंने जम्मू स्टेशन उतर कर अपनी पत्नी से बात की थी. उसके बाद उनका अब तक कोई पता नहीं है.

सिवान का आर्मी जवान जम्मू में लापता
Etv Bसिवान का आर्मी जवान जम्मू में लापताharat
author img

By

Published : Aug 3, 2022, 2:51 PM IST

Updated : Aug 3, 2022, 6:53 PM IST

सिवानः बिहार के सिवान के रहने वाले एक आर्मी जवान के गायब होने की खबर सामने आई है. बताया जाता है कि छुट्टी बिताने के बाद ड्यूटी ज्वाइन करने घर से निकले आर्मी जवान रास्ते में ही लापता (Army jawan of siwan missing in Jammu) हो गए. वो जिले के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र (Lakri Nabiganj police station) के निवासी विश्राम सिंह के पुत्र जितेंद्र सिंह हैं, जो जम्मू कश्मीर में सिपाही के पद पर तैनात हैं. फिलहाल उनका कोई पता नहीं चल पा रहा है. आखिरी बार उन्होंने जम्मू स्टेशन उतर कर अपनी पत्नी से बात की थी.

ये भी पढ़ेंः नालंदा में एक हफ्ते से लापता बच्चे का शव मिला, लाश को जबड़े में दबाए घूम रहा था कुत्ता

परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हालः जानकारी के मुताबिक पिछले 4 जुलाई को जितेंद्र सिंह छुट्टी पर आए थे और 29 जुलाई को सिवान से जम्मू ड्युटी पर लौटे, तभी वो रास्ते में लापता हो गए. परिवार वालों के अनुसार जब वह जम्मू कश्मीर पहुंचे तो बात हुई फिर उन्होंने कहा कि मेरी गड़ी आएगी. वहां ड्युटी यूनिट को सूचना देकर में बात करता हूं. उसके बाद से फिर बात नहीं हो सकी जिसकी सूचना पिरवार वालों ने यूनिट को दी तो यूनिट से बताया गया कि वह यहां अभी तक नहीं पहुंचे हैं. ये सुनकर परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है और उन्हें कुछ अनहोनी होने का खतरा भी परेशान कर रहा है.


ये भी पढ़ेंः कस्तूरबा विद्यालय से लापता हुई 11 साल की छात्रा, तलाश में जुटी पुलिस

फील्ड वर्क शॉप में कार्यरत हैं जवानः आपको बता दें कि राजेन्द्र सिंह ने 2003 में सिकंदराबाद में योगदान दिया था. उसके बाद 25 डीयू 10 बिरेगेडियर आर्मी नम्बर 1465921 वाई 25 फील्ड वर्क शॉप में कार्यरत हैं. 29 जुलाई को छुट्टी बिताने के बाद अवध आसाम एक्सप्रेस से दिल्ली गए और दिल्ली से राजधनी एक्सप्रेस से कश्मीर गए. कश्मीर उतर कर उन्होंने अपनी पत्नी रमी देवी से बातचीत में कहा कि जम्मू स्टेशन पर उतर चुका हूं. गड़ी आएगी यूनिट तक ले जाने वाली तब वहां रिपोर्ट करने के बाद बात करुंगा. उसके बाद घर वाले फोन का इंतेजार करते रहे लेकिन फोन नहीं आया. अब उनके घर वाले परेशान हैं. जितेंद्र सिंह की माता मालती देवी, पत्नी रमी देवी ,16 वर्षिय पुत्री और पलक कुमारी, 10 वर्षीय पुत्र अपने पिता की खबर के लिए चिंता में हैं.

सिवानः बिहार के सिवान के रहने वाले एक आर्मी जवान के गायब होने की खबर सामने आई है. बताया जाता है कि छुट्टी बिताने के बाद ड्यूटी ज्वाइन करने घर से निकले आर्मी जवान रास्ते में ही लापता (Army jawan of siwan missing in Jammu) हो गए. वो जिले के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र (Lakri Nabiganj police station) के निवासी विश्राम सिंह के पुत्र जितेंद्र सिंह हैं, जो जम्मू कश्मीर में सिपाही के पद पर तैनात हैं. फिलहाल उनका कोई पता नहीं चल पा रहा है. आखिरी बार उन्होंने जम्मू स्टेशन उतर कर अपनी पत्नी से बात की थी.

ये भी पढ़ेंः नालंदा में एक हफ्ते से लापता बच्चे का शव मिला, लाश को जबड़े में दबाए घूम रहा था कुत्ता

परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हालः जानकारी के मुताबिक पिछले 4 जुलाई को जितेंद्र सिंह छुट्टी पर आए थे और 29 जुलाई को सिवान से जम्मू ड्युटी पर लौटे, तभी वो रास्ते में लापता हो गए. परिवार वालों के अनुसार जब वह जम्मू कश्मीर पहुंचे तो बात हुई फिर उन्होंने कहा कि मेरी गड़ी आएगी. वहां ड्युटी यूनिट को सूचना देकर में बात करता हूं. उसके बाद से फिर बात नहीं हो सकी जिसकी सूचना पिरवार वालों ने यूनिट को दी तो यूनिट से बताया गया कि वह यहां अभी तक नहीं पहुंचे हैं. ये सुनकर परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है और उन्हें कुछ अनहोनी होने का खतरा भी परेशान कर रहा है.


ये भी पढ़ेंः कस्तूरबा विद्यालय से लापता हुई 11 साल की छात्रा, तलाश में जुटी पुलिस

फील्ड वर्क शॉप में कार्यरत हैं जवानः आपको बता दें कि राजेन्द्र सिंह ने 2003 में सिकंदराबाद में योगदान दिया था. उसके बाद 25 डीयू 10 बिरेगेडियर आर्मी नम्बर 1465921 वाई 25 फील्ड वर्क शॉप में कार्यरत हैं. 29 जुलाई को छुट्टी बिताने के बाद अवध आसाम एक्सप्रेस से दिल्ली गए और दिल्ली से राजधनी एक्सप्रेस से कश्मीर गए. कश्मीर उतर कर उन्होंने अपनी पत्नी रमी देवी से बातचीत में कहा कि जम्मू स्टेशन पर उतर चुका हूं. गड़ी आएगी यूनिट तक ले जाने वाली तब वहां रिपोर्ट करने के बाद बात करुंगा. उसके बाद घर वाले फोन का इंतेजार करते रहे लेकिन फोन नहीं आया. अब उनके घर वाले परेशान हैं. जितेंद्र सिंह की माता मालती देवी, पत्नी रमी देवी ,16 वर्षिय पुत्री और पलक कुमारी, 10 वर्षीय पुत्र अपने पिता की खबर के लिए चिंता में हैं.

Last Updated : Aug 3, 2022, 6:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.