सिवान: जिले के शास्त्री नगर के पास दहा नदी में एक युवक का शव बरामद किया गया है. मृतक की पहचान महादेवा निवासी नागेंद्र राय के बेटे कुणाल कुमार के रूप में हुई है. नागेंद्र राय बिहार पुलिस के जवान हैं और आरा में तैनात हैं.
परिजनों ने बताया कि शनिवार की शाम 6 बजे से ही कुणाल लापता था. काफी खोजबीन की गई लेकिन कुछ पता नहीं चला. वहीं, रविवार को दहा नदी में उसका शव मिलने की सूचना मिली. इस घटना के बाद से परिजनों में मातम का माहौल है.
'साजिश के तहत कुणाल की हत्या'
कुणाल की मौत के बाद उसके चाचा शुभम ने बताया कि आंदर थाना क्षेत्र के बलिया गांव में उसका पैतृक घर है. जहां के सत्येंद्र राय, वीरेंद्र राय, अमरेंद्र राय, शोभित राय और अंकित राय से उसका जमीनी विवाद चल रहा था. इसी विवाद के कारण इन लोगों ने साजिश के तहत कुणाल की नदी में डूबा कर हत्या कर दी. साथ ही उन्होंने बताया कि यह सभी आरोपी पहले से ही परिवार को जान मारने की धमकी देता था. वहीं, शनिवार के दिन जमीन के विवाद में केस की तारीख थी. जिसमें यह सभी सिवान आए हुए थे और उसी दौरान साजिश के तहत उसके भतीजे की हत्या कर दी.
सिवान एसपी पर आरोप
इस मामले को लेकर मृतक के पिता और बिहार पुलिस के जवान नागेंद्र राय ने बताया कि उन्होंने आरा एसपी को लिखित आवेदन देकर उनके और उनके परिवार की सुरक्षा की मांग की थी. जिसके बाद आरा एसपी ने सिवान एसपी को आवेदन फॉरवर्ड कर दिया. इसके बावजूद सिवान एसपी ने कोई कार्रवाई नहीं की. जिससे उसके बेटे की जान चली गई. दहा नदी में शव बरामद होने की सूचना पर पहुंची स्थानीय थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.