सीवान/अयोध्या: जिले के गोरखपुर-लखनऊ हाईवे पर बुधवार तड़के एक भीषण हादसे में बिहार के एक परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. वहीं इस घटना में 45 साल की एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
बुधवार की सुबह 3 बजकर 30 मिनट पर एक रोडवेज बस और बोलेरो में हुई भीषण भिड़ंत के बाद बोलेरो सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस के अनुसार घटनास्थल से दो मोबाइल मिले हैं, जिसे बोलेरो से बरामद किया गया था. मोबाइल से कॉल के आधार पर परिवार के अन्य सदस्यों को घटना की जानकारी दी गई.
पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव
परिजनों को जानकारी दी गई कि चार लोगों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. घायल महिला का इलाज चल रहा है. घटना के बाद सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने रेस्क्यू कर घायल महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया. मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
सीवान का रहने वाला था परिवार
सिवान के रहने वाली एक महिला सहित 5 लोग अमेठी के जगदीशपुर जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में कोतवाली अयोध्या के बूथ नंबर 4 के पास हाईवे पर भीषण हादसा हो गया, जिसमें ट्रक, रोडवेज बस और बोलेरो की भीषण भिड़ंत हो गई. हादसे में मौके पर ही बोलेरो सवार चार की मौत हो गई.
-
बिहार के लाल का कमाल @KBCsony 11 के पहले करोड़पति बने सनोज कुमार@NitishKumar @SushilModi @RJDforIndia @BJP4Bihar @yadavtejashwi @UpendraRLSP @SrBachchan @BiharRLSP @AlokMehtaMP https://t.co/MlYHevzCUF
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 11, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">बिहार के लाल का कमाल @KBCsony 11 के पहले करोड़पति बने सनोज कुमार@NitishKumar @SushilModi @RJDforIndia @BJP4Bihar @yadavtejashwi @UpendraRLSP @SrBachchan @BiharRLSP @AlokMehtaMP https://t.co/MlYHevzCUF
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 11, 2019बिहार के लाल का कमाल @KBCsony 11 के पहले करोड़पति बने सनोज कुमार@NitishKumar @SushilModi @RJDforIndia @BJP4Bihar @yadavtejashwi @UpendraRLSP @SrBachchan @BiharRLSP @AlokMehtaMP https://t.co/MlYHevzCUF
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 11, 2019
घायल महिला का इलाज जारी
सीएमएस अशोक कुमार राय ने बताया कि सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने रेस्क्यू कर घायल महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया है. मृतकों का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आया है. परिजनों को इसकी सूचना भी भेजी गई है.