सिवान: बिहार के सिवान सदर अस्पताल से हैरान कर देने वाला एक मामला आया है. यहां एक नहीं बल्कि चार तांत्रिक एक पीड़ित पुरुष की इमरजेंसी वार्ड में झाड़ फूंक करने लगा. यह नजारा देख कर लोग जुटने लगे और देखते ही देखते लोगों का जमावड़ा लग गया. दरअसल, शख्स घर में सो रहा था, तभी सांप ने काट लिया था. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया था. अस्पताल पहुंच कर रात्रि करीब 8 बजे सांप डसे पीड़ित को झाड़ फूंक करने लगा. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: Nalanda News: सदर अस्पताल में 'तांत्रिक' करने लगा झांड़-फूंक, अस्पताल में लगा मजमा
सिवान सदर अस्पातल में तांत्रिक करने लगा झाड़फूंक: झाड़-फूंक से इलाज करने की घटना का वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. वहीं लोग भी डाक्टरों की कार्य क्षमता पर भी सवाल उठाने लगे कि आखिर क्यों मरीज सरकारी डॉक्टरों के इलाज पर भरोसा ना कर के तांत्रिकों से झाड़ फूंक कराने पर ज्यादा यकीन कर रहे हैं. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मरीज का इलाज करने एक नहीं चार तांत्रिक पहुंच गए, चारों ने अपने मंत्रों के साथ झड़ फूंक कर के इलाज शुरू कर दिया. खुलेआम सदर अस्पताल के वार्ड में झाड़फूक होती रही और जिम्मेदारों को इसकी भनक तक नहीं लगी.
घंटों झाड़ फूंक वीडियो वायरल: दरअसल, व्यक्ति की पहचान दरौंदा थाना क्षेत्र के बालाडी गांव के रहने वाले विभू कुमार पिता अलगु प्रसाद के रूप में की गई. बीती देर रात विभु कुमार को एक सांप ने डस काट लिया था. जिसके बाद परिजन आनन फानन में इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां एक तरफ साइंस काफी तरक्की कर चुका है. इसके बावजूद लोग अंधविश्वास पर पूरा भरोसा करते हैं. घंटों झाड़ फूंक करने के बाद अब इस तरह के वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही के सवाल उठने लगे हैं.