ETV Bharat / state

सिवान में CSP संचालक को गोली मारकर 30 हजार की लूट - Nautan Police Station Area

सिवान के नौतन थाना क्षेत्र में हौसला बुलंद अपराधियों ने सीएसपी संचालक को गोली मारकर 30 हजार रुपये लूट लिये. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है.

CSP संचालक
CSP संचालक
author img

By

Published : Oct 25, 2021, 10:50 PM IST

सिवान: राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में बेखौफ अपराधी लगातार लूट, हत्या और दुष्कर्म जैसी आपराधिक घटनाओं (Criminal Incidents in Siwan) को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला सिवान के नौतन थाना क्षेत्र (Nautan Police Station Area) का है. जहां हौसला बुलंद अपराधियों ने सीएसपी संचालक को गोली मारकर 30 हजार रुपये लूट (Robbery from CSP Operator in Siwan) लिये. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है और बदमाशों की धरपकड़ की कोशिश कर रही है.

ये भी पढ़ें- CSP संचालक से लाखों की लूट, 2 घंटे बाद हरकत में आई पुलिस

जानकारी के मुताबिक, नौतन थाना क्षेत्र के हसुआ गांव निवासी मुन्ना कुमार चौहान अपने गांव में ही सीएसपी चलाता है. सोमवार को सीएसपी संचालक अपना दुकान में बैठकर फर्म से संबंधित कोई कार्य कर रहा था तभी 2 बाइक से सवार होकर चार अपराधी आए और उससे पैसे होने की बात पूछे. दुकान में रुपये होने की जानकारी होने पर अपराधियों ने उसके हाथ में गोली मार दी और काउंटर रखे 30 हजार रुपये लूटकर फरार हो गये.

गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग सीएसपी पर पहुंचे तो देखा कि मुन्ना कुमार चौहान खून से लथपथ पड़ा हुआ था. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल सिवान ले जाया गया. जहां उसका इलाज जारी है. गोली मारे जाने और लूट की सूचना मिलने पर फौरन स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. वहीं, पुलिस की एक टीम अस्पताल पहुंचकर घायल से घटना की जानकारी ली और अपराधियों की पहचान कर रही है ताकि जल्द उनकी गिरफ्तारी कर घटना का खुलासा किया जा सके.

ये भी पढ़ें- गन पॉइंट पर छपरा में दो लाख रुपए की लूट, CSP संचालक हैं लुटेरों के आसान शिकार

सिवान: राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में बेखौफ अपराधी लगातार लूट, हत्या और दुष्कर्म जैसी आपराधिक घटनाओं (Criminal Incidents in Siwan) को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला सिवान के नौतन थाना क्षेत्र (Nautan Police Station Area) का है. जहां हौसला बुलंद अपराधियों ने सीएसपी संचालक को गोली मारकर 30 हजार रुपये लूट (Robbery from CSP Operator in Siwan) लिये. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है और बदमाशों की धरपकड़ की कोशिश कर रही है.

ये भी पढ़ें- CSP संचालक से लाखों की लूट, 2 घंटे बाद हरकत में आई पुलिस

जानकारी के मुताबिक, नौतन थाना क्षेत्र के हसुआ गांव निवासी मुन्ना कुमार चौहान अपने गांव में ही सीएसपी चलाता है. सोमवार को सीएसपी संचालक अपना दुकान में बैठकर फर्म से संबंधित कोई कार्य कर रहा था तभी 2 बाइक से सवार होकर चार अपराधी आए और उससे पैसे होने की बात पूछे. दुकान में रुपये होने की जानकारी होने पर अपराधियों ने उसके हाथ में गोली मार दी और काउंटर रखे 30 हजार रुपये लूटकर फरार हो गये.

गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग सीएसपी पर पहुंचे तो देखा कि मुन्ना कुमार चौहान खून से लथपथ पड़ा हुआ था. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल सिवान ले जाया गया. जहां उसका इलाज जारी है. गोली मारे जाने और लूट की सूचना मिलने पर फौरन स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. वहीं, पुलिस की एक टीम अस्पताल पहुंचकर घायल से घटना की जानकारी ली और अपराधियों की पहचान कर रही है ताकि जल्द उनकी गिरफ्तारी कर घटना का खुलासा किया जा सके.

ये भी पढ़ें- गन पॉइंट पर छपरा में दो लाख रुपए की लूट, CSP संचालक हैं लुटेरों के आसान शिकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.