ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में युवक का शव बरामद, हत्या करके बागमती नदी के पुल के नीचे फेंका - सीतामढ़ी में युवक का शव बरामद

सीतामढ़ी में बागमती नदी के पुल के नीचे से एक युवक का शव (Crime In Sitamarhi) बरामद हुआ है. युवक सीमा से सटे नेपाल के रौतहट जिला मुख्यालय का रहने वाला था. पढ़ें पूरी खबर...

सीतामढ़ी में युवक का शव बरामद
सीतामढ़ी में युवक का शव बरामद
author img

By

Published : Jan 5, 2022, 9:19 PM IST

सीतामढ़ीः भारत नेपाल बॉर्डर इन दिनों अपराधियों का सुरक्षित पनाहगाह बन गया है. अपराधियों द्वारा लगातार अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. इस बीच बैरगनिया थाना क्षेत्र (Baraginia Police Station) के बागमती नदी पर निर्मित पुल के नीचे से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद (Youth Dead Body Found In Sitamarhi) किया है. घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई.

यह भी पढ़ें - एक कुदाल से सुलझा युवती के कत्ल का राज, जानें हत्यारों तक कैसे पहुंची पुलिस

घटनास्थल पर सशस्त्र बलों के साथ पहुंचे प्रभारी थानाध्यक्ष लइक अहमद खान शव को अपने कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गए. शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेजा गया. मृत युवक की पहचान सीमा से सटे नेपाल के रौतहट जिला मुख्यालय के वीपी चौक निवासी रामा शंकर प्रसाद जायसवाल के पुत्र रोहित जायसवाल (26 वर्ष) के रूप में की गई.

प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को देखने से प्रथमदृष्टया में पता चलता है कि अपराधियों ने युवक की हत्या गर्दन में रस्सी बांध कर की है. शव को छुपाने के उद्देश्य से पुल के नीचे पत्थर के चट्टान से ढक दिया गया था. घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त की गई रस्सी और बोरा भी बरामद किया गया. इससे पता चलता है कि युवक की हत्या कहीं दूसरी जगह करके शव को बोरे में रखकर यहां लाया गया था.

थानाध्यक्ष ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो सकेगा कि हत्या कैसे की गई. पुलिस ने सन्देह के आधार पर पूर्वी चंपारण जिले के ढाका थाना क्षेत्र के पृथ्वी सिंह चौहान को गिरफ्तार किया है. वह वर्तमान में नेपाल के गौर वार्ड दो में रह रहा था.

यह भी पढ़ें - गोपालगंज में फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप

बताया जाता है कि मंगलवार की देर रात करीब ढाई बजे उक्त युवक मृत युवक की बाइक के साथ पकड़ा गया था. मृत युवक जब मंगलवार की रात घर नहीं पहुंचा, तब परिजन उसे खोजते हुए बैरगनिया पहुंचे. इसी क्रम में युवक का शव नन्दवारा पुल के पास से बरामद किया गया. गिरफ्तार युवक से पूछताछ के बाद ही हत्या के कारणों और उसमें शामिल अन्य अपराधियों का पता चल सकेगा.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सीतामढ़ीः भारत नेपाल बॉर्डर इन दिनों अपराधियों का सुरक्षित पनाहगाह बन गया है. अपराधियों द्वारा लगातार अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. इस बीच बैरगनिया थाना क्षेत्र (Baraginia Police Station) के बागमती नदी पर निर्मित पुल के नीचे से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद (Youth Dead Body Found In Sitamarhi) किया है. घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई.

यह भी पढ़ें - एक कुदाल से सुलझा युवती के कत्ल का राज, जानें हत्यारों तक कैसे पहुंची पुलिस

घटनास्थल पर सशस्त्र बलों के साथ पहुंचे प्रभारी थानाध्यक्ष लइक अहमद खान शव को अपने कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गए. शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेजा गया. मृत युवक की पहचान सीमा से सटे नेपाल के रौतहट जिला मुख्यालय के वीपी चौक निवासी रामा शंकर प्रसाद जायसवाल के पुत्र रोहित जायसवाल (26 वर्ष) के रूप में की गई.

प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को देखने से प्रथमदृष्टया में पता चलता है कि अपराधियों ने युवक की हत्या गर्दन में रस्सी बांध कर की है. शव को छुपाने के उद्देश्य से पुल के नीचे पत्थर के चट्टान से ढक दिया गया था. घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त की गई रस्सी और बोरा भी बरामद किया गया. इससे पता चलता है कि युवक की हत्या कहीं दूसरी जगह करके शव को बोरे में रखकर यहां लाया गया था.

थानाध्यक्ष ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो सकेगा कि हत्या कैसे की गई. पुलिस ने सन्देह के आधार पर पूर्वी चंपारण जिले के ढाका थाना क्षेत्र के पृथ्वी सिंह चौहान को गिरफ्तार किया है. वह वर्तमान में नेपाल के गौर वार्ड दो में रह रहा था.

यह भी पढ़ें - गोपालगंज में फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप

बताया जाता है कि मंगलवार की देर रात करीब ढाई बजे उक्त युवक मृत युवक की बाइक के साथ पकड़ा गया था. मृत युवक जब मंगलवार की रात घर नहीं पहुंचा, तब परिजन उसे खोजते हुए बैरगनिया पहुंचे. इसी क्रम में युवक का शव नन्दवारा पुल के पास से बरामद किया गया. गिरफ्तार युवक से पूछताछ के बाद ही हत्या के कारणों और उसमें शामिल अन्य अपराधियों का पता चल सकेगा.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.