सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले के बथनाहा में विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर बचपन बचाओ आंदोलन एवं श्रम संसाधन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एक अभियान चलाया गया. बाल श्रम करवाने वालों को रोकेंगे टोकेंगे बदलेंगे अभियान की शुरुआत श्रम अधीक्षक सुबोध कुमार के निर्देशन में की गई है. इस अभियान के तहत शान्ति नगर स्थित श्रम संसाधन विभाग के कार्यलय परिसर से जन जागरूकता रथ को रवाना किया गया.
इसे भी पढ़ेंः Sitamarhi News: खड़ी ट्रेन की छत पर रील्स बनाना पड़ा महंगा, बिजली की चपेट में आया स्कूली छात्र
रोकेंगे-टोकेंगे-बदलेंगे अभियान: अभियान का उद्देश्य बथनाहा प्रखंड क्षेत्र में बाल श्रम के विरुद्ध लोगों को जागरूक करना था. अभियान के तहत पोस्टर के माध्यम से लोगों को बाल श्रम से होने वाले दुष्परिणामों को विस्तृत रूप में बताकर जागरुक किया जा रहा है. रोकेंगे टोकेंगे बदलेंगे अभियान को सफल बनाने हेतु जन जन तक यह संदेश पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है कि अगर कहीं भी बाल श्रम करवाए जाते हैं तो उसकी सूचना संबंधित विभाग एवं बचपन बचाओ आंदोलन के टोल फ्री नम्बर 1800 102 7222 पर दें ताकि बथनाहा प्रखंड क्षेत्र में बाल श्रम न करवाया जा सके.
ये रहे उपस्थितः गौरतलब है कि नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थी द्वारा स्थपित बचपन बचाओ आंदोलन की पहल पर प्रखंड के रुपौली एवं किशनपुर गांव के बच्चो को अन्य राज्य से मुक्त करवाया गया था. जिसके उपरांत संगठन के द्वारा बाल संरक्षण समिति के साथ मिलकर निरंतर प्रखंड क्षेत्र में अनूठी पहल की जा रही है. इस मौके पर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सुशांत कुमार, सुरेश कुमार, प्रदीप कुमार, चन्द्र नाथ राम, स्वेता झा, आदित्य कुमार चौधरी, बचपन बचाओ आंदोलन के प्रतिनिधि मुकुंद कुमार चौधरी, बाल समिति के सदस्य एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.