सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले के स्वास्थ्य केंद्र परसौनी (Health Center Parsauni) में डॉक्टर की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है. जिले के परसौनी प्रखंड में डॉक्टर की लापरवाही के कारण ऑपरेशन के दौरान बेहोशी के अधिक डोज पड़ने के कारण नसबंदी के दौरान महिला की मौत (Woman Died During Sterilization) हो गई है. मृतक की पहचान शिवहर जिला अंतर्गत पिपराही प्रखंड के धनकौल गांव निवासी श्रवण राय की पत्नी रानी देवी के रूप की गई है.
यह भी पढ़ें - आरा में अपराधियों का कहर: मॉर्निंग वॉक के दौरान महिला को मारी गोली
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य केंद्र परसौनी में बुधवार को डॉक्टर एसपी झा के द्वारा करीब 16 महिलाओं की नसबंदी की गई. आठवें नंबर में रानी देवी का ऑपरेशन करीब 7 बजे हुआ. इस दौरान कई बार लाइट कटी थी और अंधेरे में ऑपरेशन किया गया. मरीज जब ऑपरेशन कक्ष से बाहर निकली, तो होश में नहीं आई.
परिजन मरीज के होश में आने की राह देख रहे थे. लेकिन एक घंटे के बाद भी होश नहीं आया, तो परिजनों ने इसकी सूचना डॉक्टरों को दी. मौके पर पहुंचकर डॉक्टर ने मरीज की जांच की तो मृत पाया. इस घटना के बाद से डॉक्टर सहित सभी अस्पताल के कर्मचारी मरीज को छोड़ फरार ही गए.
जानकारी के अनुसार परसौनी अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान मरीज को बेहोश किया जाता है. मरीज को बेहोशी की दवा (केटमिन) एनेस्थेसिया के डॉक्टर के द्वारा दी जाती है. जबकि आज जब ऑपरेशन किया गया तो ट्रेंड स्टाफ के द्वारा ही दिया गया. फिर भी दवा के ओवर डोज से महिला की जान गई है.
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने ड्यूटी रजिस्टर देखा तो पाया कि पीएचसी प्रभारी तौसीफ अहमद की हाजिरी नहीं बनी थी. वहीं दंत चिकित्सक डॉक्टर जैनेन्द्र कुमार के सहारे सभी मरीज को छोड़ फरार हो गए थे. वहीं, पीएचसी प्रभारी तौसीफ अहमद ने फोन पर जानकारी दी कि महिला की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है.
यह भी पढ़ें - 'मां' कहकर थमा दिया कागज का बंडल, लूट कर फरार हो गए 40 हजार
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP