सीतामढ़ीः बिहार के सीतामढ़ी में एक महिला ने स्थानीय थाने में पदस्थापित सिपाही पर दुष्कर्म की कोशिश (Rape attempt in Sitamarhi ) का आरोप लगाया है. मामला रीगा थाना क्षेत्र का है. महिला ने सिपाही के खिलाफ लिखित आवेदन दिया है. आवेदन में उसने बताया है कि रीगा थाना में तैनात सिपाही राकेश कुमार पर घर में घुसकर जबरदस्ती उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की
ये भी पढ़ेंः दुष्कर्म का विरोध किया तो लड़की को पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जलाया, आरोपी गिरफ्तार
थाने में महिला ने शिकायत की है कि मैं और मेरी सास थाना क्षेत्र में घर में अकेले रहते हैं. मेरा पति और बेटा शराब मामले में जेल में बंद है. बुधवार को सुबह 11 बजे के करीब रीगा थाने में सिपाही के पद पर पदस्थापित राकेश कुमार मेरे घर आया. उसने मुझे शराब मामले में जेल बंद मेरे पति और बेटे को बेल दिलवाने का लोभ दिया और मेरे साथ गलत काम करने की बात कही. इसके बाद जब मैंने उसकी बात नहीं मानी तो वह मेरे साथ जबरदस्ती करने की कोशिश करने लगा. इस दौरान उसने मेरा मोबाइल फोन भी छीन लिया. तब मैं डरकर चिल्लाने लगी. मेरी आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा होने लगे. लोगों को जमा होता देख सिपाही राकेश कुमार वहां से भाग निकला.
सिपाही राकेश कुमार पर दुष्कर्म की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए महिला ने स्थानीय थाने में आवेदन दिया है और मामले में सिपाही पर कार्रवाई की मांग की है. महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि घटना के दौरान घर का मोबाइल भी सिपाही राकेश कुमार ने छीन लिया. इस संबंध में एसडीपीओ सदा सुबोध कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है. मामले की जानकारी लेकर जांच की जाएगी. अगर सिपाही दोषी होगा तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.
''मुझे मामले की जानकारी नहीं है. थाने से घटना की जानकारी लेकर मामले की जांच कराई जाएगी. अगर मामले में आरोपी सिपाही दोषी निकला तो उसपर कार्रवाई की जाएगी ''- सुबोध कुमार, एसडीपीओ
ये भी पढ़ेंः घर पर अकेला देख सीओ ने नौकरानी से किया दुष्कर्म का प्रयास, लड़की ने ट्रेन के आगे लगायी छलांग, काटना पड़ा पैर