सीतामढ़ी: कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को लेकर जहां पूरा प्रदेश लॉकडाउन हैं तो वहीं जिले में नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. वैश्विक आपदा के समय भी जिले में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. अपराधी बेखौफ अपराधी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इधर थाना क्षेत्र के बसौत्ता गांव में अनुसंधान करने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने जमकर पथराव और मारपीट की.
अखिलेश यादव के हैं जांच करने पहुंची थी पुलिस
सीएसपी संचालक के खिलाफ फर्जीवाड़े का मामला सामने आने के बाद बुधवार को पुलिस अनुसंधान करने पहुंची थी. पुलिसकर्मियों पर सीएसपी संचालक और कुछ ग्रामीणों ने धावा बोल दिया. ग्रामीणों ने पहले तो पुलिसकर्मियों पर जमकर पथराव किया. उसके बाद ग्रामीणों और सीएसपी संचालक के द्वारा पुलिस कर्मियों को जमकर पीटा गया. घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया है.
प्राथमिकी दर्ज कर की जाएगी कार्रवाई
कुछ लोगों के मोबाइल पर खाते से राशि निकासी की सूचना आने के बाद जब हम लोगों ने भी अपने खाते की जानकारी ली तो हम लोगों के खाते से भी राशि निकासी कर ली गई है. पीड़ित के साथ आए सरपंच इंदल राम ने बताया कि इन लोगों के द्वारा शिकायत मिलने पर जब मैंने उक्त आरोपित के बारे में जानकारी की तो वह घर से फरार बताया गया. इस संबंध में पुछने पर थानाध्यक्ष रामविनय पासवान ने बताया कि पीड़ित के द्वारा आवेदन प्राप्त होने के बाद प्राथमिकी दर्ज करते हुए नियमानुकूल कार्रवाई की जाएगी.