ETV Bharat / state

अनुसंधान करने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने किया पथराव, कई पुलिस कर्मी घायल - sitamarhi crime news

सीतामढ़ी जिले में अनुसंधान करने गई पुलिस कर्मियों पर ग्रामीणों और सीएसपी संचालक ने हमला कर दिया. घायल हुए धौलपुर पुलिस कर्मियों को स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया. पुलिस ने फर्जीवाड़े के मामले में अनुसंधान करने पहुंची थी.

etv bharat
अनुसंधान करने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने किया पथराव.
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 9:46 PM IST

सीतामढ़ी: कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को लेकर जहां पूरा प्रदेश लॉकडाउन हैं तो वहीं जिले में नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. वैश्विक आपदा के समय भी जिले में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. अपराधी बेखौफ अपराधी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इधर थाना क्षेत्र के बसौत्ता गांव में अनुसंधान करने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने जमकर पथराव और मारपीट की.

अखिलेश यादव के हैं जांच करने पहुंची थी पुलिस
सीएसपी संचालक के खिलाफ फर्जीवाड़े का मामला सामने आने के बाद बुधवार को पुलिस अनुसंधान करने पहुंची थी. पुलिसकर्मियों पर सीएसपी संचालक और कुछ ग्रामीणों ने धावा बोल दिया. ग्रामीणों ने पहले तो पुलिसकर्मियों पर जमकर पथराव किया. उसके बाद ग्रामीणों और सीएसपी संचालक के द्वारा पुलिस कर्मियों को जमकर पीटा गया. घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया है.

अनुसंधान करने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने किया पथराव.
अनुसंधान करने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने किया पथराव.
घर-घर साबुन बांटने के दौरान लिया था नाम पर अंगूठे का निशानभंटाबारी पंचायत के सरपंच इंदल राम ने बताया कि बसोतरा, जोगिया, एवं परिगामा के पीड़ित ललिता देवी, राधा देवी, सोनाली कुमारी, इंदु देवी, नीतू कुमारी, रेखा देवी, मंजू देवी, रनिया देवी, मधु कुमारी, सुनीता कुमारी, सुजीता कुमारी, नीलम देवी और मुस्कान कुमारी सहित अन्य ने बताया कि भंटाबारी पंचायत निवासी अखिलेश यादव के पुत्र सुजीत कुमार एवं रामप्रीत शाह के पुत्र राहुल कुमार कोरोना वायरस को लेकर घर-घर जाकर साबुन वितरण करते हुए सभी लोगों से आधार नंबर मांगने के साथ पिघले मोम पर अंगूठे का निशान लिया था. बाद में सभी के खाते से राशि निकासी कर लिया है.
etv bharat
अनुसंधान करने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने किया पथराव.

प्राथमिकी दर्ज कर की जाएगी कार्रवाई
कुछ लोगों के मोबाइल पर खाते से राशि निकासी की सूचना आने के बाद जब हम लोगों ने भी अपने खाते की जानकारी ली तो हम लोगों के खाते से भी राशि निकासी कर ली गई है. पीड़ित के साथ आए सरपंच इंदल राम ने बताया कि इन लोगों के द्वारा शिकायत मिलने पर जब मैंने उक्त आरोपित के बारे में जानकारी की तो वह घर से फरार बताया गया. इस संबंध में पुछने पर थानाध्यक्ष रामविनय पासवान ने बताया कि पीड़ित के द्वारा आवेदन प्राप्त होने के बाद प्राथमिकी दर्ज करते हुए नियमानुकूल कार्रवाई की जाएगी.

सीतामढ़ी: कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को लेकर जहां पूरा प्रदेश लॉकडाउन हैं तो वहीं जिले में नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. वैश्विक आपदा के समय भी जिले में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. अपराधी बेखौफ अपराधी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इधर थाना क्षेत्र के बसौत्ता गांव में अनुसंधान करने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने जमकर पथराव और मारपीट की.

अखिलेश यादव के हैं जांच करने पहुंची थी पुलिस
सीएसपी संचालक के खिलाफ फर्जीवाड़े का मामला सामने आने के बाद बुधवार को पुलिस अनुसंधान करने पहुंची थी. पुलिसकर्मियों पर सीएसपी संचालक और कुछ ग्रामीणों ने धावा बोल दिया. ग्रामीणों ने पहले तो पुलिसकर्मियों पर जमकर पथराव किया. उसके बाद ग्रामीणों और सीएसपी संचालक के द्वारा पुलिस कर्मियों को जमकर पीटा गया. घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया है.

अनुसंधान करने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने किया पथराव.
अनुसंधान करने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने किया पथराव.
घर-घर साबुन बांटने के दौरान लिया था नाम पर अंगूठे का निशानभंटाबारी पंचायत के सरपंच इंदल राम ने बताया कि बसोतरा, जोगिया, एवं परिगामा के पीड़ित ललिता देवी, राधा देवी, सोनाली कुमारी, इंदु देवी, नीतू कुमारी, रेखा देवी, मंजू देवी, रनिया देवी, मधु कुमारी, सुनीता कुमारी, सुजीता कुमारी, नीलम देवी और मुस्कान कुमारी सहित अन्य ने बताया कि भंटाबारी पंचायत निवासी अखिलेश यादव के पुत्र सुजीत कुमार एवं रामप्रीत शाह के पुत्र राहुल कुमार कोरोना वायरस को लेकर घर-घर जाकर साबुन वितरण करते हुए सभी लोगों से आधार नंबर मांगने के साथ पिघले मोम पर अंगूठे का निशान लिया था. बाद में सभी के खाते से राशि निकासी कर लिया है.
etv bharat
अनुसंधान करने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने किया पथराव.

प्राथमिकी दर्ज कर की जाएगी कार्रवाई
कुछ लोगों के मोबाइल पर खाते से राशि निकासी की सूचना आने के बाद जब हम लोगों ने भी अपने खाते की जानकारी ली तो हम लोगों के खाते से भी राशि निकासी कर ली गई है. पीड़ित के साथ आए सरपंच इंदल राम ने बताया कि इन लोगों के द्वारा शिकायत मिलने पर जब मैंने उक्त आरोपित के बारे में जानकारी की तो वह घर से फरार बताया गया. इस संबंध में पुछने पर थानाध्यक्ष रामविनय पासवान ने बताया कि पीड़ित के द्वारा आवेदन प्राप्त होने के बाद प्राथमिकी दर्ज करते हुए नियमानुकूल कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.