ETV Bharat / state

सीतामढ़ी शराबकांड पर विजय सिन्हा ने सरकार पर साधा निशाना, नीतीश और तेजस्वी से मांगा इस्तीफा

Sitamarhi Hooch Tragedy बिहार में शराबबंदी है. इसके बाद भी शराब की खरीद बिक्री हो रही है. सीतामढ़ी में कथित रूप से जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत हो गयी थी. अब यह मामला तूल पकड़ने लगा है. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की. बिहार सरकार से इस्तीफे की मांग की. पढ़ें, विस्तार से.

विजय कुमार सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष
विजय कुमार सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 20, 2023, 10:57 PM IST

विजय कुमार सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष.

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले में कथित रूप से जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता के नेतृत्व में बाजपट्टी विधानसभा में जहरीले शराब पीने से पांच मृतकों के परिवार से भाजपा के नेता प्रतिपक्ष पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा एवं पूर्व मंत्री प्रेम कुमार ने मुलाकात की. सीतामढ़ी विधायक मिथिलेश कुमार के कार्यालय में प्रेस वार्ता कर नीतीश सरकार को घेरा.

"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए. जहरीली शराब को पीने से पांच व्यक्ति की मृत्यु हो गई है, जो बेहद चिंताजनक है. शराब बंदी कानून की विफलता सामने से दिख रही है. मृतक के परिजन को चार लाख रुपए मुआवजा दी जाए."- विजय कुमार सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष

सरकार को बिहार की चिंता नहींः विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सरकार को बिहार की बदहाली की चिंता नहीं है. यदि पांचों मृतकों को मुआवजा की राशि शीघ्र नहीं दी जाती है तो भारतीय जनता पार्टी चरणबद्ध आंदोलन कर सत्ता को जगाने का काम करेगी. यादव हितैषी कहने वाले उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव संज्ञान लेते हुए सभी मृतक को अविलंब मुआवजा देने का काम करें. मृतक परिवार से बात करने पर पता चला कि उनको डराया धमकाया जा रहा है. पोस्टमार्टम करने में विलंब किया गया. लाश को बिना पोस्टपार्टम के जलने का दबाव बनाया गया.

बिहार में सरकार बनाने का दावाः विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था फेल है. जहरीली शराब के कारण लगातार मौत हो रही है और नीतीश सरकार मौन है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बिहार में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. लोकसभा चुनाव देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहुमत से जीत होगी. प्रेस वार्ता में प्रदेश सह कोषाध्यक्ष आशुतोष शंकर सिंह, विधायक डॉ मिथिलेश कुमार, विधायक अनिल राम, विधायक गायत्री देवी, पूर्व सांसद सीताराम यादव, पूर्व विधायक गुड्डी चौधरी, पूर्व विधायक रामनरेश यादव आदि मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ेंः लखीसराय गोलीकांड पर भड़के विजय सिन्हा, बोले- 'बिहार में चल रहा है सत्तापोषित नरसंहार'

इसे भी पढ़ेंः सीतामढ़ी में जहरीली शराब से मौत मामले में एसआई समते तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड, पांच लोगों की हो गयी थी मौत

इसे भी पढ़ेंः 'नीतीश जी बिहार को बख्श दीजिए, सीएम की कुर्सी छोड़ दीजिए'- लखीसराय और सीतामढ़ी की घटना पर सम्राट का विरोध

विजय कुमार सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष.

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले में कथित रूप से जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता के नेतृत्व में बाजपट्टी विधानसभा में जहरीले शराब पीने से पांच मृतकों के परिवार से भाजपा के नेता प्रतिपक्ष पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा एवं पूर्व मंत्री प्रेम कुमार ने मुलाकात की. सीतामढ़ी विधायक मिथिलेश कुमार के कार्यालय में प्रेस वार्ता कर नीतीश सरकार को घेरा.

"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए. जहरीली शराब को पीने से पांच व्यक्ति की मृत्यु हो गई है, जो बेहद चिंताजनक है. शराब बंदी कानून की विफलता सामने से दिख रही है. मृतक के परिजन को चार लाख रुपए मुआवजा दी जाए."- विजय कुमार सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष

सरकार को बिहार की चिंता नहींः विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सरकार को बिहार की बदहाली की चिंता नहीं है. यदि पांचों मृतकों को मुआवजा की राशि शीघ्र नहीं दी जाती है तो भारतीय जनता पार्टी चरणबद्ध आंदोलन कर सत्ता को जगाने का काम करेगी. यादव हितैषी कहने वाले उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव संज्ञान लेते हुए सभी मृतक को अविलंब मुआवजा देने का काम करें. मृतक परिवार से बात करने पर पता चला कि उनको डराया धमकाया जा रहा है. पोस्टमार्टम करने में विलंब किया गया. लाश को बिना पोस्टपार्टम के जलने का दबाव बनाया गया.

बिहार में सरकार बनाने का दावाः विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था फेल है. जहरीली शराब के कारण लगातार मौत हो रही है और नीतीश सरकार मौन है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बिहार में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. लोकसभा चुनाव देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहुमत से जीत होगी. प्रेस वार्ता में प्रदेश सह कोषाध्यक्ष आशुतोष शंकर सिंह, विधायक डॉ मिथिलेश कुमार, विधायक अनिल राम, विधायक गायत्री देवी, पूर्व सांसद सीताराम यादव, पूर्व विधायक गुड्डी चौधरी, पूर्व विधायक रामनरेश यादव आदि मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ेंः लखीसराय गोलीकांड पर भड़के विजय सिन्हा, बोले- 'बिहार में चल रहा है सत्तापोषित नरसंहार'

इसे भी पढ़ेंः सीतामढ़ी में जहरीली शराब से मौत मामले में एसआई समते तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड, पांच लोगों की हो गयी थी मौत

इसे भी पढ़ेंः 'नीतीश जी बिहार को बख्श दीजिए, सीएम की कुर्सी छोड़ दीजिए'- लखीसराय और सीतामढ़ी की घटना पर सम्राट का विरोध

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.