ETV Bharat / state

VIDEO : जहरीले सांपों से खेलते हैं ये भगत जी, दिल थामकर देखिए होश उड़ा देने वाला वीडियो - Bihar News

सीतामढ़ी जिले के नानपुर थाना क्षेत्र के चौपार गांव में एक भगत ऐसे हैं जो मिट्टी सूंघकर बता देते हैं कि बिल में कौन सा सांप है? उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. देखें वीडियो

viral video
viral video
author img

By

Published : Aug 14, 2021, 3:02 PM IST

Updated : Aug 14, 2021, 3:23 PM IST

सीतामढ़ी: यह वीडियो चौंकाने (Shocking Videos) वाला है. इस वीडियो को देखकर आपके होश उड़ जाएंगे. यकीन न हो तो देख लीजिए. बिहार के सीतामढ़ी (Sitamarhi) जिले के नानपुर थाना क्षेत्र के चौपार गांव के इस भगत को सांपों से खेलने का शौक है. देखिए कैसे स्टेज पर कई प्रजातियों की बड़ी संख्या में जहरीले सांपों (Venomous Snakes) को लेकर वे इसका प्रदर्शन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें : VIDEO: सीतामढ़ी में लड़कियों की खरीद-फरोख्त का 'गंदा खेल', पहुंची पुलिस.. पढ़ें फिर आगे क्या हुआ

दरअसल, सीतामढ़ी के चौपार गांव में नापपंचमी के मौके पर हर साल भव्य मेला लगता है. मेले में दूर-दराज के गांवों के लोग आते हैं. लेकिन भगत जी के सांपों का प्रदर्शन इसका मुख्य केन्द्र है. भगत जी के हौसलों को देखकर लोग अपने दांतों तले ऊंगलियां दबा लेते हैं. वे डरते भी हैं, इसके बावजूद सांपों के प्रदर्शन को देखना नहीं भूलते हैं.

देखें वीडियो

"बीते कई दशकों से भगत जी सांपों को पकड़ने का काम करते हैं. बड़े पैमाने पर जड़ी-बूटी के सहारे सर्प दंश का इलाज भी करते हैं. उन्होंने अब तक सैकड़ों लोगों को ठीक भी किया है. दूर-दूर तक उनकी ख्याति फैली है. वे कहीं से भी आसानी से सांपों को निकाल लेते हैं. कहा जाता है कि मिट्टी को सूंघकर भगत जी बता देते हैं कि बिल में कौन सा सांप है? बड़प्पन ये कि सांपों के रेस्क्यू के बदले वे कोई राशि नहीं लेते हैं."- बिनोद कुमार, मेला आयोजक

इसे भी पढ़ें : Sitamarhi News: तेज रफ्तार ट्रक झोपड़ी में जा घुसा, 3 की मौत, 8 घायल

वीडियो में आप देख रहे होंगे भगत जी नंगे बदन हैं. हाथों में बड़ी संख्या में जहरीले सांप फुंफकार रहे हैं. भगत जी स्टेज पर इधर-उधर करते हुए उनकी चौकसी कर रहे हैं. पंडाल में लोगों की जबरदस्त भीड़ है. लोग जोश में शोर मचा रहे हैं. है न दिलचस्प वीडियो.

सीतामढ़ी: यह वीडियो चौंकाने (Shocking Videos) वाला है. इस वीडियो को देखकर आपके होश उड़ जाएंगे. यकीन न हो तो देख लीजिए. बिहार के सीतामढ़ी (Sitamarhi) जिले के नानपुर थाना क्षेत्र के चौपार गांव के इस भगत को सांपों से खेलने का शौक है. देखिए कैसे स्टेज पर कई प्रजातियों की बड़ी संख्या में जहरीले सांपों (Venomous Snakes) को लेकर वे इसका प्रदर्शन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें : VIDEO: सीतामढ़ी में लड़कियों की खरीद-फरोख्त का 'गंदा खेल', पहुंची पुलिस.. पढ़ें फिर आगे क्या हुआ

दरअसल, सीतामढ़ी के चौपार गांव में नापपंचमी के मौके पर हर साल भव्य मेला लगता है. मेले में दूर-दराज के गांवों के लोग आते हैं. लेकिन भगत जी के सांपों का प्रदर्शन इसका मुख्य केन्द्र है. भगत जी के हौसलों को देखकर लोग अपने दांतों तले ऊंगलियां दबा लेते हैं. वे डरते भी हैं, इसके बावजूद सांपों के प्रदर्शन को देखना नहीं भूलते हैं.

देखें वीडियो

"बीते कई दशकों से भगत जी सांपों को पकड़ने का काम करते हैं. बड़े पैमाने पर जड़ी-बूटी के सहारे सर्प दंश का इलाज भी करते हैं. उन्होंने अब तक सैकड़ों लोगों को ठीक भी किया है. दूर-दूर तक उनकी ख्याति फैली है. वे कहीं से भी आसानी से सांपों को निकाल लेते हैं. कहा जाता है कि मिट्टी को सूंघकर भगत जी बता देते हैं कि बिल में कौन सा सांप है? बड़प्पन ये कि सांपों के रेस्क्यू के बदले वे कोई राशि नहीं लेते हैं."- बिनोद कुमार, मेला आयोजक

इसे भी पढ़ें : Sitamarhi News: तेज रफ्तार ट्रक झोपड़ी में जा घुसा, 3 की मौत, 8 घायल

वीडियो में आप देख रहे होंगे भगत जी नंगे बदन हैं. हाथों में बड़ी संख्या में जहरीले सांप फुंफकार रहे हैं. भगत जी स्टेज पर इधर-उधर करते हुए उनकी चौकसी कर रहे हैं. पंडाल में लोगों की जबरदस्त भीड़ है. लोग जोश में शोर मचा रहे हैं. है न दिलचस्प वीडियो.

Last Updated : Aug 14, 2021, 3:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.