ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में अज्ञात अपराधियों ने अधिवक्ता को मारी गोली - एक व्यक्ति का शव मिला

जिला मुख्यालय में मंगलवार को लगातार दो आपराधिक घटनाएं घटी. जहां रेलवे ओवरब्रिज के पास एक व्यक्ति का शव मिला है, तो वही अज्ञात अपराधियों ने एक अधिवक्ता पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया.

सीतामढ़ी
सीतामढ़ी
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 11:05 PM IST

सीतामढ़ी: जिले में इन दिनों आपराधिक घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है. अपराधी लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. वहीं, पुलिस अपराधियों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है. इधर मंगलवार को डुमरा थाना क्षेत्र के एनएच- 77 भीषा चौक के पास रेलवे लाइन के पास एक व्यक्ति का शव मिला, तो वहीं मुख्यालय के संतोषी चौक के पास अज्ञात अपराधियों ने एक अधिवक्ता को गोली मार दी.

देखें पूरी रिपोर्ट

रेलवे ओवर ब्रिज से मिला वृद्ध का शव
डुमरा थाना क्षेत्र के भीषा रेलवे ओवर ब्रिज के पास शव मिलने की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया. मौके पर पहुंचे एसआई रामजी यादव ने बताया कि शव की शिनाख्त कर ली गई है. मृतक की पहचान परिहार थाना क्षेत्र के पिपरा बिशुनपुर गांव निवासी 55 वर्षीय संजय कुमार सिंह के रूप में की गई है. वहीं, मामले को लेकर डुमरा थाना अध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद ने बताया कि मामले को लेकर यूडी प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है और घटना की छानबीन की जा रही है.

sitamarhi
घटना स्थल पर पहुंची पुलिस

अधिवक्ता पर अज्ञात अपराधियों ने चलाई गोली
मुख्यालय के एक अन्य मार्ग कहे जाने वाले रोड पर अज्ञात अपराधियों ने अधिवक्ता मणि झा पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसमें मनीषा को एक गोली पीठ पर लगी. वहीं अपराधी फायरिंग कर कर घटनास्थल से आसानी से फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने अधिवक्ता को शहर के नंदी पथ नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया है. आपको बता दें कि घटनास्थल वाले रोड में विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर और वरीय अधिवक्ताओं का आवास है.

सीतामढ़ी: जिले में इन दिनों आपराधिक घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है. अपराधी लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. वहीं, पुलिस अपराधियों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है. इधर मंगलवार को डुमरा थाना क्षेत्र के एनएच- 77 भीषा चौक के पास रेलवे लाइन के पास एक व्यक्ति का शव मिला, तो वहीं मुख्यालय के संतोषी चौक के पास अज्ञात अपराधियों ने एक अधिवक्ता को गोली मार दी.

देखें पूरी रिपोर्ट

रेलवे ओवर ब्रिज से मिला वृद्ध का शव
डुमरा थाना क्षेत्र के भीषा रेलवे ओवर ब्रिज के पास शव मिलने की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया. मौके पर पहुंचे एसआई रामजी यादव ने बताया कि शव की शिनाख्त कर ली गई है. मृतक की पहचान परिहार थाना क्षेत्र के पिपरा बिशुनपुर गांव निवासी 55 वर्षीय संजय कुमार सिंह के रूप में की गई है. वहीं, मामले को लेकर डुमरा थाना अध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद ने बताया कि मामले को लेकर यूडी प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है और घटना की छानबीन की जा रही है.

sitamarhi
घटना स्थल पर पहुंची पुलिस

अधिवक्ता पर अज्ञात अपराधियों ने चलाई गोली
मुख्यालय के एक अन्य मार्ग कहे जाने वाले रोड पर अज्ञात अपराधियों ने अधिवक्ता मणि झा पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसमें मनीषा को एक गोली पीठ पर लगी. वहीं अपराधी फायरिंग कर कर घटनास्थल से आसानी से फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने अधिवक्ता को शहर के नंदी पथ नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया है. आपको बता दें कि घटनास्थल वाले रोड में विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर और वरीय अधिवक्ताओं का आवास है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.