सीतामढ़ी: कोरोना वायरस की महामारी को लेकर सरकार और जिला प्रशासन लोगों को अपने-अपने घरों में रहने की अपील कर रहा है. वहीं, कुछ लोग घर में बैठे-बैठे आस-पड़ोस से झगड़ा करने से भी बाज नहीं आते. कुछ ऐसा ही मामला जिले के रीगा थाना क्षेत्र के बभनगांमा पूर्व में देखने को मिला है. यहां पहले के विवाद को लेकर दो गुटों में झड़प हो गई.
आधा दर्जन लोग घायल
जानकारी के मुताबिक पुराने विवाद के कारण एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. जिसमें करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को संभालने के लिए जमकर लाठियां भांजी. इस दौरान कई लोगों को चोट भी लगी. इस दौरान दोनों गुटों के आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है.
गांव में पुलिस बल तैनात
पुराने विवाद की वजह से दोनों पक्षों में जमकर झड़प हुई. लोगों ने लॉकडाउन का भी ख्याल नहीं किया और जमकर उसका उल्लंघन किया. वहीं, इस घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में भी लिया है. वहीं, घटना को देखते हुए थाना अध्यक्ष ने गांव में पुलिस बल की तैनाती कर दी है. मामले को लेकर दोनों पक्षों ने थाने में आवेदन भी दिया है.
जांच में जुटी पुलिस
इस मामले में एसपी अनिल कुमार ने बताया कि आपसी विवाद में दो गुटों में झड़प हुई है. पत्थरबाजी की घटना नहीं हुई है. लॉकडाउन के उल्लंघन के मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.