सीतामढ़ी: जिले में 12 नए लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. जिसके बाद सीतामढ़ी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 107 हो गई है. डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने बताया कि जिले में 12 और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. ये सभी बैरगिनिया प्रखंड के हैं. जो क्वारंटीन में थे.
कोविड हेल्थ सेंटर में स्थांतरित
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने बताया कि अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 107 हो गई है. सभी कोरोना पॉजिटिव मरीज को कोविड हेल्थ सेंटर में स्थांतरित भी किया गया है. जहां स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देश के आलोक में इलाज की व्यवस्था की गई है.
सभी संदिग्ध की टेस्टिंग
बता दें मुख्यमंत्री के निर्देश के आलोक में पल्स पोलियो के तर्ज पर घर-घर स्क्रीनिंग और सर्वे किया जा रहा है. जिसके तहत सभी संदिग्ध की टेस्टिंग हो रही है. साथ ही पुल टेस्टिंग के आलोक में बड़े हाट-बाजारों में रहने वाले सब्जी दुकानदारों, ठेला वाले और अन्य प्रकार के संदिग्धों की व्यापक जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि किसी को भी पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है. लेकिन वर्तमान में बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए आवश्यकता है कि हम सजग और सतर्क रहें.
मास्क का उपयोग करने की अपील
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. मास्क का उपयोग करे और समय-समय पर हाथ धोते रहें. भीड़-भाड़ से जरूर बचें और सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करें. डीएम ने बताया कि अधिकांश मरीज इलाज के बाद ठीक भी हो रहे हैं. आवश्यकता है कि हम सदैव सजग रहें और जैसे ही किसी में भी कोई लक्षण दिखे, तुरंत नजदीकी अस्पताल या जिला प्रशासन के हेल्प लाइन नंबर 06226-250-316 पर सम्पर्क करें.