ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में 3 मरीजों ने कोरोना को हराया, स्वस्थ होकर लौटे घर - dm abhilasha sharma

जिले में अभी तक 120 पॉजिटिव मामले पाए गए हैं, जिसमें 75 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. वहीं, एक ही मौत हो चुकी है. एक्टिव केस घटकर 44 रह गये हैं.

hhhhhhh
hhhhhh
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 10:55 PM IST

सीतामढ़ी: जिले में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज कोरोना को हराकर स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. अबतक 120 मामलों में 75 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. एक्टिव केस घटकर अब 44 हो गया है.

सभी का इलाज कोविड हेल्थ सेंटर सीतामढ़ी में चल रहा था. सभी स्वस्थ मरीजों की विदाई मेडिकल टीम ने ताली बजाकर की और सभी को स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं भी दी. इसके पहले सभी स्वस्थ मरीजों को स्वास्थ्य टिप्स भी दिए गए.

1
कोरोना केस की डिटेल

डीएम ने की अपील
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा है कि अनलॉत 1.0 में जब धीरे-धीरे लगभग सभी चीजें खुल गई हैं, ऐसी स्थिति में हमें बेहद सावधान और सजग रहना है. उन्होंने कहा कि जब भी घर से निकलें तो मास्क पहनकर ही निकलें. भीड़ भाड़ से बचें, 2 गज दूरी का अवश्य पालन करें तथा सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते रहें.

ट्रू नेट मशीन से मिली सहूलियत
डीएम ने कहा कि अब जिले में ही ट्रू नेट मशीन के द्वारा जांच शुरू हो गई है. जिससे जांच की संख्या बढ़ी है. वहीं, जांच में समय भी काफी कम लग रहा है, जिससे अब समय पर इलाज भी शुरू करने में सहूलियत मिल रही है. काफी संख्या में लोग सहजता के साथ ठीक भी हो रहे हैं. किसी को भी पैनिक होने की आवश्यता नहीं है, बल्कि सतर्क रहने की आवश्यकता है.

सीतामढ़ी: जिले में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज कोरोना को हराकर स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. अबतक 120 मामलों में 75 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. एक्टिव केस घटकर अब 44 हो गया है.

सभी का इलाज कोविड हेल्थ सेंटर सीतामढ़ी में चल रहा था. सभी स्वस्थ मरीजों की विदाई मेडिकल टीम ने ताली बजाकर की और सभी को स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं भी दी. इसके पहले सभी स्वस्थ मरीजों को स्वास्थ्य टिप्स भी दिए गए.

1
कोरोना केस की डिटेल

डीएम ने की अपील
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा है कि अनलॉत 1.0 में जब धीरे-धीरे लगभग सभी चीजें खुल गई हैं, ऐसी स्थिति में हमें बेहद सावधान और सजग रहना है. उन्होंने कहा कि जब भी घर से निकलें तो मास्क पहनकर ही निकलें. भीड़ भाड़ से बचें, 2 गज दूरी का अवश्य पालन करें तथा सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते रहें.

ट्रू नेट मशीन से मिली सहूलियत
डीएम ने कहा कि अब जिले में ही ट्रू नेट मशीन के द्वारा जांच शुरू हो गई है. जिससे जांच की संख्या बढ़ी है. वहीं, जांच में समय भी काफी कम लग रहा है, जिससे अब समय पर इलाज भी शुरू करने में सहूलियत मिल रही है. काफी संख्या में लोग सहजता के साथ ठीक भी हो रहे हैं. किसी को भी पैनिक होने की आवश्यता नहीं है, बल्कि सतर्क रहने की आवश्यकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.