सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में भारत-नेपाल की सीमा पर अब मादक पदार्थों के साथ मानव तस्करी भी जोर-शोर से हो रही है. ताजा मामला नेपाल से नाबालिग की तस्करी कर राजस्थान ले जाने से जुड़ा हुआ है. दरअसल, देह व्यापार के लिए एक बच्ची को शादी के जाल में फंसाकर नेपाल से राजस्थान ले जाया जा रहा था. बच्ची की उम्र करीब 14 वर्ष है. उसे बैरगनिया चेक पोस्ट पर 20 बटालियन एसएसबी ने दो पुरुष और एक महिला के चंगुल से छुड़ाया.
ये भी पढ़ें: सीतामढ़ी: 7 नेपाली लड़कियों के साथ मानव तस्कर गिरफ्तार, दिखाया था सिंगर बनाने का सपना
सामाजिक संस्था ने दी थी सूचना: चेक पोस्ट पर मानव तस्करी में शामिल गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी में बचपन बचाओ आंदोलन और प्रयास संस्था ने भी सहयाोग किया. दरअसल, बचपन बचाओ आंदोलन के प्रतिनिधि मुकुंद कुमार चौधरी ने नाबालिग की तस्करी की सूचना पुलिस उपाधीक्षक सह नोडल विशेष किशोर पुलिस इकाई, सीतामढ़ी राकेश कुमार रंजन को दी. इसी सूचना के आधार पर एसएसबी 20 वी वाहिनी के उप कमांडेंट अभिजीत सरकार के निर्देश पर बैरगनिया चेक पोस्ट पर नाबालिग के साथ तीनों तस्कर पकड़े गए.
राजस्थान से ऑपरेट होता था पूरा गिरोह: मुकुंद चौधरी ने बताया कि पकड़े गए तस्करों ने एसएसबी से पूछताछ पर पूरे नेटवर्क के तौर तरीके के बारे में खुलासा किया. इनलोगों ने बताया कि एक पूरा गिरोह मानव तस्करी के लिए ऑपरेट होता है. इसी के तहत राजस्थान के रहने वाले 29 वर्षीय मो. साजिद नाम के एक व्यक्ति ने नेपाल के रोटहट जिला के एक गांव की 14 वर्ष की आयु की नाबालिग से शादी का ढोंग रचाया. उसके बाद उसे देहव्यापार के मकसद से राजस्थान ले जाया जा रहा था. बेरगिनिया थाना में ट्रेफिकर के विरुद्ध एसएसबी के सहायक उप निरक्षक एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट राजेंद्र सिंह के आवेदन पर FIR की प्रक्रिया चल रही है.
"महिला नसीम अपने सहयोगियों के साथ मिलकर राजस्थान से नेपाल आकर गरीब घर की बच्चियों की तस्करी करती थी. इसमें उसका साथ नेपाल का हैंडलर मो. मिराज देता था. वहीं नेपाल में गरीब मां-बाप को बेटी की शादी का झांसा देता था और नसीमा राजस्थान में लड़कियों के लिए पार्टी फंसाकर लाती थी और उसे शादी के नाम पर बेच देती थी या फिर देह व्यापार के धंधे में धकेल देती थी"- मुकुंद चौधरी, बचप बचाओ आंदोलन
दूसरी शादी के नाम पर पार्टी से वसूले 40 हजार: नाबालिग से शादी करने वाले सीकर राजस्थान के रहने वाले मोहम्मद साजिद ने बताया कि उसकी शादी बारह वर्ष पहले हो चुकी है और उसके चार बच्चे भी हैं. नवलगढ़ झुझनू की रहने वाली महिला नसीमा उसके मोहल्ले में किराए के मकान में रहती थी. उसने दूसरी शादी कराने का दवाब बनाकर शादी करवाने के चालीस हजार रुपये लिये और उसकी शादी करवाने उसके साथ नेपाल आई. इसमें लाइनर के रूप में नेपाल के मो. मिराज ने बच्ची के गरीब माता पिता को अच्छी जगह शादी करवाने का झांसा देकर फंसाया.
"नवलगढ़ झुझनू की रहने वाली महिला नसीमा मेरे मोहल्ले में किराए पर रहती है. उसने मेरी शादी कराने के एवज में मुझसे 40 हजार रुपये लिये और मुझे नेपाल शादी करवाने लाई थी" - साजिद, शादी करने वाला युवक