सीतामढ़ी: बिहार में इन दिनों लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. सीतामढ़ी में बड़ी घटना की साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया. पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार (Three criminals Arrested In Sitamarhi) किया है. जिसके पास के हथियार के साथ-साथ कारतूस बरामद किए गए हैं. पुलिस तीनों अपराधियों से पूछताछ में जुट गई है. पुलिस ने बताया कि तीनों किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे. इसकी गुप्त सूचना मिली थी, इसी के आधार पर यह कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़ें: Sitamarhi News: अपहृत बच्चे को पुलिस ने 48 घंटे के भीतर किया बरामद, चार अपराधी गिरफ्तार
बगीचे में बना रहे थे अपराध की योजना: गुरुवार को बेलसंड स्थानीय-थाने की पुलिस ने बुधवार की देर शाम अपराध की योजना बना रहे तीन अपराधी को गिरफ्तार किया है. बताया है की सभी अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. जिसको पुलिस ने समय रहते विफल कर दिया है. पुलिस ने तीनों अपराधियों को सीतामढ़ी मंडल कारा में भेज दिया गया है.
"गिरफ्तार सभी अपराधियों से पूछताछ के बाद पुलिस अभिरक्षा में व्यवहार न्यायालय सीतामढ़ी में प्रस्तुत किया गया. जहां से गिरफ्तार तीनों आरोपियों को सीतामढ़ी मंडल कारा में भेज दिया गया." -सोनम कुमारी, डीएसपी
तीनों को भेजा गया जेल: अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनल कुमारी ने प्रेस वार्ता में बताया कि अपराध की योजना बना रहे थे. इसी दौरान पुलिस को इसकी सूचना मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस बरामद किया. गिरफ्तार अपराधी छोटू कुमार बेलसंड थाना क्षेत्र के नगर पंचायत वॉर्ड 12 का रहने वाला है. वहीं विक्की कुमार और राहुल कुमार बेलसंड थाना क्षेत्र के भोरहा का रहने वाला है.