ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: नहाने के दौरान तालाब में डूबने से 3 बच्चों की मौत - सीतामढ़ी में तालाब में डूबे बच्चे

सीतामढ़ी में तालाब में डूबने से 3 बच्चों की मौत हो गई. जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया. तीनों बच्चे तालाब में नहाने गये थे. इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए.

sitamarhi
डूबने से 3 बच्चों की मौत
author img

By

Published : Aug 24, 2020, 6:12 PM IST

सीतामढ़ी: जिले के नानापुर थाना क्षेत्र के खड़का बसंत उत्तरी पंचायत के नयाटोल गांव में सोमवार को परोरिया स्थित तालाब में नहाने के दौरान एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई. जिसके बाद से मृतक बच्चे के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

तालाब में नहाने गए थे सभी
प्रत्यक्षदर्शियों का बताना है कि बबिता देवी पति शिबू साह सिरसी गांव निवासी अपने मायके नया टोल गांव आई हुई थी. सोमवार की सुबह उसका 8 वर्षीय बेटा आयुष कुमार, सादानन्द साह की 17 वर्षीय बेटी भारती कुमारी और उमेश साह की 15 वर्षीय बेटी चंचला कुमारी गांव के समीप परोरिया स्थित तालाब में नहाने गई थी.

डूबने से मौत
नहाने के दौरान पैर फिसल जाने से तीन लोग गहरे पानी मे चले गए. तीनों की डूबने से मौके पर ही मौत हो गई. तीनो बच्चों को पानी में डूबते हुए देखकर बबीता देवी शोर मचाने लगी. आवाज सुनकर घटना स्थल पर ग्रामीण जुट गए. इसके बाद सभी के सहयोग से शव को तालाब से बाहर निकाला गया.

पूरे गांव में सन्नाटा
घटना की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई. जिसके बाद से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मेघनाथ यादव ने इसकी सूचना बोखड़ा ओपी प्रभारी ओमप्रकाश श्रीवास्तव को दी. जिसके बाद पुलिस अपने दल-बल के साथ पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

सीतामढ़ी: जिले के नानापुर थाना क्षेत्र के खड़का बसंत उत्तरी पंचायत के नयाटोल गांव में सोमवार को परोरिया स्थित तालाब में नहाने के दौरान एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई. जिसके बाद से मृतक बच्चे के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

तालाब में नहाने गए थे सभी
प्रत्यक्षदर्शियों का बताना है कि बबिता देवी पति शिबू साह सिरसी गांव निवासी अपने मायके नया टोल गांव आई हुई थी. सोमवार की सुबह उसका 8 वर्षीय बेटा आयुष कुमार, सादानन्द साह की 17 वर्षीय बेटी भारती कुमारी और उमेश साह की 15 वर्षीय बेटी चंचला कुमारी गांव के समीप परोरिया स्थित तालाब में नहाने गई थी.

डूबने से मौत
नहाने के दौरान पैर फिसल जाने से तीन लोग गहरे पानी मे चले गए. तीनों की डूबने से मौके पर ही मौत हो गई. तीनो बच्चों को पानी में डूबते हुए देखकर बबीता देवी शोर मचाने लगी. आवाज सुनकर घटना स्थल पर ग्रामीण जुट गए. इसके बाद सभी के सहयोग से शव को तालाब से बाहर निकाला गया.

पूरे गांव में सन्नाटा
घटना की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई. जिसके बाद से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मेघनाथ यादव ने इसकी सूचना बोखड़ा ओपी प्रभारी ओमप्रकाश श्रीवास्तव को दी. जिसके बाद पुलिस अपने दल-बल के साथ पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.