सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में चोरी (Theft In Sitamarhi) की वारदात थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला जिले के रीगा थाना क्षेत्र के पोशुआ पटनिया पंचायत के खैरवा गांव का है. जहां चोरों ने ग्राहक सेवा केंद्र में चोरी (Theft At Customer Service Point) की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने ग्राहक सेवा केंद्र के मुख्य गेट का ताला काटकर सोमवार की देर रात्रि लाखों रुपए मुल्य के सामान और नगदी चोरी कर ली. इस वारदात के बाद सीएसपी संचालक ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाया है.
ये भी पढ़ें:नवादा में तालीबानी सजा! बिस्किट चोरी के आरोप में नाबालिग को उल्टा लटकाकर पीटा
बताया जा रहा है कि खैरवा गांव निवासी राम किशोर उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक शाखा रीगा का खैरवा गांव में सीएससी का संचालन करते हैं. रोज की तरह ताला बंद कर वह घर चले गए. देर रात्रि को चोरों ने सीएसपी ने घुसकर लैपटॉप, प्रिंटर मशीन और नकद पचास हजार रुपये की चोरी कर ली. सुबह स्थानीय लोगों की सूचना पर जब सीएसपी संचालक मौके पर पहुंचे तो शटर का ताला गायब दिखा.
सीएससी सेंटर के भीतर जाने पर सामान अस्त-व्यस्त देखा और कीमती सामान गायब था. जिसके बाद सीएसपी संचालक ने घटना की सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी और थाने में जाकर प्राथमिकी दर्ज कराया. इस घटना के संबंध में पूछे जाने पर रीगा थाना अध्यक्ष ने कहा कि चोरी की शिकायत उन्हें मिली है. मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:डकैती की योजना बना रहे पांच बदमाश गिरफ्तार, अवैध हथियार के साथ चोरी की बाइक भी बरामद
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP