ETV Bharat / state

महागठबंधन की बनी सरकार तो बंद पड़े रीगा चीनी मिल करेंगे चालू: तेजस्वी - bihar election 2020

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने रीगा विधानसभा क्षेत्र के चीनी मिल प्रांगण में शनिवार को चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने चीनी को चालू का करने का वादा जनता से किया.

Tejashwi Yadav
Tejashwi Yadav
author img

By

Published : Oct 31, 2020, 4:58 PM IST

सीतामढ़ी: कोरोना काल में बिहार विधानसभा चुनाव(Bihar Assembly Elections 2020) को लेकर पहले चरण का चुनाव संपन्न हो गया है. पहले चरण में जहां मतदान का प्रतिशत 53 से ज्यादा रहा तो वहीं दूसरे चरण के चुनाव के लिए अब नेताओं ने प्रचार में पूरा दमखम लगा दिया है. इसी कड़ी में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव रीगा विधानसभा क्षेत्र के चीनी मिल प्रांगण में शनिवार को चुनावी रैली को संबोधित किया.

रीगा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि यह चुनाव नहीं बेरोजगारी का आंदोलन है और इस चुनाव में मेरा चुनावी मुद्दा कमाई, पढ़ाई और दवाई है. नीतीश कुमार के शासनकाल में पढ़ाई और स्वास्थ्य व्यवस्था बेहद खराब हो गई. उन्होंने कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो सबसे पहले मैं राज्य में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार करूंगा. इसके साथ ही उन्होंने 10 लाख बेरोजगारों को सरकारी नौकरी देने, वृद्धा पेंशन की राशि में बढ़ोतरी करने और आशा और जीविका के मानदेय में बढ़ोतरी करने की घोषणा की.

देखें रिपोर्ट.

तेजस्वी यादव ने जनता ने किए ये वादे:-

  • अगर राज्य में महागठबंधन की सरकार बनती है तो बंद पड़े रीगा चीनी मिल को चालू कराने का काम किया जाएगा.
  • 3 जिलों के करीब 40,000 गन्ना किसानों के बकाए राशि का भुगतान होगा
  • चीनी मिल के बंद हो जाने के कारण बेरोजगार हुए 1200 श्रमिकों को रोजगार भी मुहैया कराई जाएगी.

तेजस्वी की सभा में भीड़ अनियंत्रित
रीगा के चुनावी सभा में अपने संबोधन को खत्म करने के बाद जब तेजस्वी यादव दूसरे कार्यक्रमों के लिए प्रस्थान करने लगे तो इसी बीच हेलीकॉप्टर को देखने के लिए बेकाबू भीड़ ने बैरिकेडिंग को तोड़कर हेलीपैड की ओर दौड़ पड़े. लेकिन वहां तैनात पुलिस के जवानों ने अनियंत्रित भीड़ को काबू किया. इसके बाद तेजस्वी यादव हेलीकॉप्टर में सवार होकर दूसरे कार्यक्रमों के लिए रवाना हुए.

भीड़ अनियंत्रित
भीड़ अनियंत्रित

रीगा विधानसभा का इतिहास
बीजेपी की ओर से मैदान में उतरे मोतीलाल प्रसाद ने कांग्रेस के अमित कुमार को 22,327 मतों के अंतर से हराया था. 2010 के चुनाव में 21 प्रत्याशी मैदान में थे जिसमें 11 उम्मीदवार निर्दलीय प्रत्याशी थे. लेकिन 2015 के चुनाव में कांग्रेस के अमित कुमार पिछली हार का बदला लेने में कामयाब रहे और जीत हासिल की.

2015 में हुए विधानसभा चुनाव में रीगा विधानसभा सीट की बात की जाए तो इस सीट पर कुल 2,82,179 मतदाता थे. जिसमें 1,50,631 पुरुष और 1,31,534 महिला मतदाता शामिल थे. 2,82,179 में से 1,61,768 मतदाताओं ने वोट डाले जिसमें 1,60,663 वोट वैध माने गए. इस सीट पर 57.3% मतदान हुआ था. जबकि नोटा के पक्ष में 1,105 लोगों ने वोट किया था.

सीतामढ़ी: कोरोना काल में बिहार विधानसभा चुनाव(Bihar Assembly Elections 2020) को लेकर पहले चरण का चुनाव संपन्न हो गया है. पहले चरण में जहां मतदान का प्रतिशत 53 से ज्यादा रहा तो वहीं दूसरे चरण के चुनाव के लिए अब नेताओं ने प्रचार में पूरा दमखम लगा दिया है. इसी कड़ी में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव रीगा विधानसभा क्षेत्र के चीनी मिल प्रांगण में शनिवार को चुनावी रैली को संबोधित किया.

रीगा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि यह चुनाव नहीं बेरोजगारी का आंदोलन है और इस चुनाव में मेरा चुनावी मुद्दा कमाई, पढ़ाई और दवाई है. नीतीश कुमार के शासनकाल में पढ़ाई और स्वास्थ्य व्यवस्था बेहद खराब हो गई. उन्होंने कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो सबसे पहले मैं राज्य में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार करूंगा. इसके साथ ही उन्होंने 10 लाख बेरोजगारों को सरकारी नौकरी देने, वृद्धा पेंशन की राशि में बढ़ोतरी करने और आशा और जीविका के मानदेय में बढ़ोतरी करने की घोषणा की.

देखें रिपोर्ट.

तेजस्वी यादव ने जनता ने किए ये वादे:-

  • अगर राज्य में महागठबंधन की सरकार बनती है तो बंद पड़े रीगा चीनी मिल को चालू कराने का काम किया जाएगा.
  • 3 जिलों के करीब 40,000 गन्ना किसानों के बकाए राशि का भुगतान होगा
  • चीनी मिल के बंद हो जाने के कारण बेरोजगार हुए 1200 श्रमिकों को रोजगार भी मुहैया कराई जाएगी.

तेजस्वी की सभा में भीड़ अनियंत्रित
रीगा के चुनावी सभा में अपने संबोधन को खत्म करने के बाद जब तेजस्वी यादव दूसरे कार्यक्रमों के लिए प्रस्थान करने लगे तो इसी बीच हेलीकॉप्टर को देखने के लिए बेकाबू भीड़ ने बैरिकेडिंग को तोड़कर हेलीपैड की ओर दौड़ पड़े. लेकिन वहां तैनात पुलिस के जवानों ने अनियंत्रित भीड़ को काबू किया. इसके बाद तेजस्वी यादव हेलीकॉप्टर में सवार होकर दूसरे कार्यक्रमों के लिए रवाना हुए.

भीड़ अनियंत्रित
भीड़ अनियंत्रित

रीगा विधानसभा का इतिहास
बीजेपी की ओर से मैदान में उतरे मोतीलाल प्रसाद ने कांग्रेस के अमित कुमार को 22,327 मतों के अंतर से हराया था. 2010 के चुनाव में 21 प्रत्याशी मैदान में थे जिसमें 11 उम्मीदवार निर्दलीय प्रत्याशी थे. लेकिन 2015 के चुनाव में कांग्रेस के अमित कुमार पिछली हार का बदला लेने में कामयाब रहे और जीत हासिल की.

2015 में हुए विधानसभा चुनाव में रीगा विधानसभा सीट की बात की जाए तो इस सीट पर कुल 2,82,179 मतदाता थे. जिसमें 1,50,631 पुरुष और 1,31,534 महिला मतदाता शामिल थे. 2,82,179 में से 1,61,768 मतदाताओं ने वोट डाले जिसमें 1,60,663 वोट वैध माने गए. इस सीट पर 57.3% मतदान हुआ था. जबकि नोटा के पक्ष में 1,105 लोगों ने वोट किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.