सीतामढ़ी: जिले के परसौनी थाना क्षेत्र के परसौनी मैलवार पंचायत के निलामी टोला सरेह में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. 33 हजार वोल्ट के बिजली की तार से झूलने के दौरान टावर पोल से टकराकर एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान नीलामी गांव निवासी गयासुद्दीन के 12 वर्षीय बेटे मो. तूफानी के रूप में की हुई है.
33 हजार वोल्ट के बिजली के तार से झूल रहा था तूफानी
घटना की जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष प्रमोद प्रसाद ने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कुछ बच्चों के साथ मो. तूफानी 33 हजार वोल्ट के बिजली के लटके तार को पकड़कर झूल रहा था. इसी बीच कुछ दूरी पर मशीन से काम कर रहे एनएचपीसी के कर्मी ने तार को तेजी से तान दिया. जिससे ये हादसा हो गया.
परिजनों का रो रोकर बुरा हाल
दरअसल तेजी से हुई इस घटना से अचानक ही मो. तूफानी लटक कर काफी ऊंचाई पर चला गया. इसके बाद टावर पोल से टकराकर वो जमीन पर गिर पड़ा. जमीन पर गिरते ही उसकी घटना स्थल पर मौत हो गई. थाना अध्यक्ष ने बताया कि कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. बच्चे की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.