सीतामढ़ी: जिले में कोरोना वायरस को लेकर एसएसबी के जवान इंडो-नेपाल सीमा पर चेकिंग अभियान चला रहे हैं. इस दौरान आने-जाने वाले सभी यात्रियों की जांच की जा रही है. वहीं, नेपाल के रास्ते दूसरे देश से भारत की सीमा में प्रवेश करने वाले लोगों पर प्रशासन की पैनी नजर है.
सीमा पर एसएसबी के जवान अलर्ट मोड में
इस चेंकिग अभियान के दौरान इस बात का खास ध्यान रखा जा रहा है कि चीन, नेपाल या अन्य देशों के लोग भारत में ना घुसे. कोरोना को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है. एसएसबी की मेडिकल टीम सीमावर्ती क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने में लगी है. साथ ही भारत-नेपाल बॉर्डर के भिट्ठा मोड़ पर जिला स्वास्थ्य समिति की टीम को नियुक्त किया गया है. ये टीम यहां आने जाने वाले हर लोगों की बारीकी से जांच कर रहे हैं.
आने-जाने वाले लोगों पर एसएसबी की पैनी नजर
एसएसबी के जवान पवन कुमार ने बताया कि नेपाल के रास्ते भारत में आ रहे लोगों की बारीकी से जांच की जा रही है. ताकि चीन सहित अन्य देशों से नेपाल के कोरोना वायरस से ग्रसित लोग भारत में प्रवेश नहीं कर सके. सीतामढ़ी में कोरोना वायरसरस को लेकर डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने जिले में 144 लगा दिया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट पर रखा है. वहीं, सीएम नीतीस कुमार ने बिहार के सभी जिलों से धारा 144 हटाने का आदेश दिया है.