मधुबनी: भारत नेपाल सीमा पर सीतामढ़ी जिले में उपजे विवाद के बाद सुरक्षा बल लगातार सीमावर्ती इलाकों में पेट्रोलिंग कर रहे हैं. रविवार को जिले के सीमावर्ती इलाके में नेपाली पुलिस और एसएसबी के जवानों ने ज्वाइंट पेट्रोलिंग की. दोनों देशों के सुरक्षा बलों के पेट्रोलिंग को देख सीमावर्ती इलाके में रहने वाले जिले के लोगों ने राहत की सांस ली है. वहीं, आम जनता को एक पॉजिटिव संदेश दिया गया है.
मधुबनी जिले के सीमावर्ती इलाकों में इंडो-नेपाल पुलिस की ज्वाइंट पेट्रोलिंग टीम एक नया पैगाम दे रही है. जिससे आम जनता को नेपाल सरकार और प्रशासन पर पहले जैसा ही विश्वास हो सके. खासकर के सीमावर्ती इलाकों के लोगों के लिए यह पहल राहत की खबर है. नेपाली प्रशासन एकबार फिर से अपना विश्वास बनाना चाहती है. जिससे दोनों देशों के रिश्ते में कड़वाहट कम हो और आम लोगों के बीच सकारात्मक संदेश जाए.
तनाव खत्म करने की कोशिश
नेपाली पुलिस और एसएसबी के जवानों की ज्वाइंट पेट्रोलिंग से दोनों देशों के बीच के तनाव को खत्म करने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है. इंडो-नेपाल के हर सीमावर्ती इलाके में अब नेपाली पुलिस भी मदद करने को तैयार है. जिससे किसी भी भारतीय आम नागरिकों को आने-जाने में कोई परेशानी नहीं होगी. इसके लिए दोनों देशों का प्रशासन आम लोगों की मदद करने के लिए हाथ बढ़ा रहा है.