सीतामढ़ी: कोरोना महामारी को लेकर भारत और नेपाल दोनों देश में लॉकडाउन है. वहीं, अपराधी और तस्कर लॉकडाउन के दौरान भी अपराध करते हैं. बुधवार को इंडो-नेपाल सीमा के पास एसएसबी-51 बटालियन के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर इंदरवा गांव में एक तस्कर को भारी मात्रा में गांजा के साथ गिरफ्तार किया है.
इंस्पेक्टर रोहित यादव ने बताया कि एसएसबी के द्वितीय कमान अधिकारी नवीन कुमार के निर्देश पर कम्पनी कमांडर और सब इंस्पेक्टर नवनीत प्रभाकर, सहायक उप निरीक्षक बिरछा कछप, मुख्य आरक्षी दुखु राम साहु, आरक्षी राधा कृष्ण, धर्मेन्द्र यादव और संतोष कुमार ने पिलर संख्या 320 इंदरवा गांव के पास पहले से नाका लगा रखा था. जैसे ही 4 की संख्या में तस्कर गांजा लेकर नेपाल से भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश कर रहा था कि पहले से तैनात जवानों ने उसे गिरफ्तार कर लिया. हालांकि एसएसबी के जवानों के चंगुल से 3 गांजा तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया. वहीं, पकड़े गए तस्कर की पहचान इंदरवा गांव वार्ड नंबर-1 निवासी सुरेश राम के रूप में की गई है.
तस्कर के पास से 40 किलो गांजा बरामद
गांजा तस्कर की गिरफ्तारी को लेकर इंस्पेक्टर रोहित कुमार यादव ने बताया कि इसके पास से बरामद गांजा का वजन 40 किलोग्राम है. जिसकी कीमत 16 लाख रुपये आंकी गई हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि तस्कर ने पुछताछ के दौरान बताया कि नेपाल के सर्लाही जिला नौकईलवा गांव से वो गांजा ला रहा था. उसके साथ गांव के ही बच्चा राय के बेटे प्रकाश राय, गरीब राय के बेटे संजीव राय, इंदल महतो के बेटे राहुल कुमार शामिल थे. जो फरार हो गया. वहीं, गंजा मंगवाने बाला गांव के ही किशोरी राय हैं. इसके अलावे सुरेश राम ने बताया है कि नेपाल से गंजा लाने के लिए उसे में 5 सौ रुपये मजदूरी मिलता है.